MP Helth Centre Bharti 2025 Online Form:मध्यप्रदेश हेल्थ सेंटर भर्ती,222 पदों के लिए आवेदन जारी

MP Helth Centre Bharti 2025 Form:मध्यप्रदेश हेल्थ सेंटर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आउटसोर्स माध्यम से 222 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,जिला हॉस्पिटल,जिला हेल्थ सेंटर,प्रायमरी हेल्थ सेटर,उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ग्रुप डी कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी एवं ड्राइवर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|

MP Helth Centre Bharti 2025 Online Form:मध्यप्रदेश हेल्थ सेंटर भर्ती,222 पदों के लिए आवेदन जारी

MP Helth Centre Bharti 2025 Online Form More Detail|मध्यप्रदेश हेल्थ सेंटर भर्ती आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Helth Centre Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी हेल्थ सेंटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 नवंबर 2025 से प्रारंभ है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश हेल्थ सेंटर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|

4.आवेदन शुल्क

  • सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री)

5.आयु सीमा-

  • एमपी हेल्थ सेंटर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Helth Centre Vacancy Qualification 

  • ग्रुप डी कर्मचारी- ग्रुप डी के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता कक्षा 8वीं पास निर्धारित है|
  • कंप्यूटर ऑपरेटर-किसी भी विषय में स्नातक एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए|newsjobmp
  • चपरासी-आवेदक कक्षा 8वीं होना चाहिए|
  • ड्राइवर-कक्षा 8वीं पास एवं हैवी लाइसेंस होना चाहिए|

7.पदों का विवरण-

  • Group D Worker(ग्रुप डी)-201
  • Computer Operator (कंप्यूटर ऑपरेटर)-09
  • Peon (चपरासी)-08
  • Driver (ड्राइवर)-04

8.चयन प्रक्रिया एवं सैलरी-एमपी हेल्थ सेंटर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी कलेक्टर रेट पर ₹10-15 हजार दी जाएगी|नियुक्ति उमरिया जिला हॉस्पिटल,जिला हेल्थ सेंटर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,उप स्वास्थ्य केद्र के अंतर्गत होगी|