MP Group 4 Result 2025-मध्यप्रदेश ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट,मेरिट लिस्ट,वेटिंग लिस्ट,कट ऑफ लिस्ट कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आज 25 नवंबर 2025 को जारी कर दिया गया है|यह परीक्षा 966 पदों के लिए आयोजित की गई थी। समूह 4 के एग्जाम में 52,874 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे जिसमें से 33,440 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे|
MP Group 4 Result 2025 Download|मध्यप्रदेश ग्रुप 4 भर्ती रिजल्ट,मेरिट लिस्ट,वेटिंग लिस्ट,कट ऑफ लिस्ट डाउनलोड करें
MPESB द्वारा यह परीक्षा समूह 4 के अंतर्गत स्टेनोग्राफर,क्लर्क, सहायक,हेल्पर,लिपिक,लाइब्रेरियन,सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड-3 एवं अन्य समकक्ष 966 पदो के लिए आयोजित की गई थी,आगे दी गई लिंक से रिजल्ट,मेरिट लिस्ट,वेटिंग लिस्ट,कट ऑफ लिस्ट डाऊनलोड करें|
- MP Group 4 Result 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में आवेदन क्रमांक भरें|
- दूसरे विकल्प में अभ्यर्थी की जन्मतिथि दर्ज करें|
- फिर माता के नाम के अक्षर एवं परीक्षार्थी के आधार कार्ड अंक का विवरण भरें |
- अंत में अपने विषय का चयन करें एवं कैप्चर कोड भरें फिर सर्च पर क्लिक करें और एमपी ग्रुप 4 परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें|
- रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- कट ऑफ लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- वेटिंग लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- अंकों का विवरण यहां से डाउनलोड करें Download
- टॉपर लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

