KVS And NVS Bharti 2025 Notification:केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय शिक्षक एवं अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

KVS And NVS Bharti 2025 Online Form-केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) के अंतर्गत शिक्षक एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों पदों के लिए एक संयुक्त भर्ती (Kendriya Vidyalaya And Navodaya Vidyalaya Joint Recruitment) प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसमें संभावित 10,000-18,000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|

KVS And NVS Teacher Bharti 2025:Notification ,Online Form More Detail

KVS And NVS Teacher Bharti 2025:Notification ,Online Form More Detail|केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय शिक्षक और अन्य पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-KVS And NVS Bharti 2025 Teacher And Other Post 

2.आवेदन शुरू-केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय शिक्षक और अन्य पदों की भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • अभी निर्धारित नहीं है

5.आयु सीमा-

  • केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|

6.योग्यता-KVS And NVS Vacancy Qualification  

शिक्षण पद (Teaching Posts)

  • पी.आर.टी. (PRT): 12वीं + D.Ed/D.El.Ed/B.Ed.
  • टी.जी.टी. (TGT): संबंधित विषय में स्नातक + B.Ed. 
  • पी.जी.टी. (PGT): संबंधित विषय में स्नातकोत्तर + B.Ed

गैर-शिक्षण पद (Non-Teaching Posts)

  • लाइब्रेरियन (Librarian): लाइब्रेरी साइंस में स्नातक या डिप्लोमा।
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA): 12वीं पास + टाइपिंग स्पीड।
  • वरिष्ठ सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (SSA): स्नातक की डिग्री 
  • अन्य पद-कक्षा 12वीं,स्नातक,PG एवं अन्य संबंधित योग्यता 
  • PRT एवं TGT पदों के लिए CTET होना चाहिए|
  • सभी पदों की योग्यता का पूरा विवरण नोटिफिकेशन होंगे के बाद देखें|
7.PGT एवं PGT में संभावित शामिल विषय-भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर साइंस एवं अन्य हैं।


8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन