CTET 2026 Online Form|Central Teacher Eligibility Test 2026|केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन 2026|CTET Notification|CTET February 2026 Online Form|
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) फरवरी 2026 के आवेदन का आज ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, CTET 2026 के आवेदन 27 नवंबर 2025 प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम होंगे,Central Teacher Eligibility Test संबंधित अधिक जानकारी देखें|
CTET 2026 Online Form,Notification And Other More Detail|सीटीईटी आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी
1.परीक्षा का नाम-Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2026
2.आवेदन शुरू-सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर 2025 से प्रारंभ है
3.आवेदन की अंतिम तिथि-सीटीईटी 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है|
4.परीक्षा तिथि- 08 फरवरी 2026
5.आवेदन शुल्क-
A.एक पेपर के लिए
- General / OBC / EWS: 1000/-
- SC / ST / PH : 500/-
- General / OBC / EWS: 1200/-
- SC / ST / PH : 600/-
6.आयु सीमा-
- सीटीईटी आवेदन के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है सभी आवेदन कर सकते हैं|
7.योग्यता|
A.CTET Primary Level (कक्षा 1 से 5)
- कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के स्तर के लिए आवेदक 12वीं पास एवं D.Ed या अन्य कोई संबंध डिग्री-डिप्लोमा पास या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत|
B.CTET Junior Level (कक्षा 6 से 8)
- कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के स्तर के लिए आवेदक (UG-Graduation) पास एवं D.Ed/B.Ed/M.Ed निर्धारित प्रतिशत के साथ पास या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए|
मध्यप्रदेश में परीक्षा केन्द्र- CTET Exam Centre in MP 2026
1.BHOPAL 2.GWALIOR
3.INDORE 4.JABALPUR
- Download Notification Click Here नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
- CTET 2026 Online Application Form ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
Central Board of Secondary Education (CBSE) has relased Central Teacher Eligibility Test CTET 2026.CTET Paper I and Paper II Primary and Junior Level can Online Form 27 November 2025 to 18 December 2025,CTET Exam Date 8 February 2026|
सीटीईटी क्या है?
newsjobmp.com-जिस प्रकार मध्य प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा पास करने वाले ही आगामी शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकते हैं,उसी प्रकार (CTET) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह केंद्रीय सरकारी स्कूलों (जैसे नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय) में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और माध्यमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर पर शिक्षक बनने के लिए एक अनिवार्य योग्यता परीक्षा है। सीटीईटी पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

