मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 3 भर्ती परीक्षाओं की नवीन परीक्षा तिथियां जारी:MPESB 3 Exam Date 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा तीन भर्ती परीक्षाओं की नवीन परीक्षा तिथियां जारी जारी कर दी गई है,इसमें सब इंस्पेक्टर (SI), सूबेदार,शीघ्रलेखक एवं सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) भर्ती परीक्षा और एमपी ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा अब नवीन संशोधित एग्जाम डेट के अनुसार आयोजित होगी|

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 3 भर्ती परीक्षाओं की नवीन परीक्षा तिथियां जारी:MPESB 3 Exam Date 2025


MP SI,ASI Subedar And Group 2 Exam Date New

  • सूबेदार,शीघ्रलेखक एवं सहायक उप निरीक्षक परीक्षा (Subedar And ASI)- 17 दिसंबर 2025 से
  • मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (MP SI)-16 जनवरी 2026 से 
  • एमपी ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा (Group 2 Sub Group 3)-23 जनवरी 2026 से 
MPESB द्वारा लगभग 1454 पदों के लिए दिसंबर-जनवरी में ऊपर दिए गए पदों के लिए परीक्षाएं करेगा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी|इन परीक्षा तिथियों में परिवर्तन वर्तमान में चल रही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा है जो 30 अक्टूबर से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी|

जारी सूचना डाउनलोड करें|