Intelligence Officer ACIO Bharti 2025 Online Form:आईबी इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

Intelligence Officer ACIO Bharti 2025 Online Form-आईबी इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 258 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

Intelligence Officer ACIO Bharti More Detail|आईबी इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-Intelligence Officer ACIO Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-आईबी इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-आईबी इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025 तक निर्धारित है अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC-₹200
  • SC/ST-₹100

5.आयु सीमा-

  • एमपी आईबी इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए|आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी|

6.योग्यता एवं पदों का विवरण-Intelligence Officer ACIO Vacancy Qualification 

  • संबंधित पद में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए या
  • B.E./B.Tech. इन Electronics, Electronics & Communication, Electrical & Electronics, Computer Science, Information Technology, Computer Engineering या 
  • M.Sc. (Electronics / Computer Science / Physics with Electronics / Electronics & Communication) या
  • Master of Computer Applications (MCA)|
  • उपर्युक्त योग्यता के साथ GATE क्वालीफाई किया हो अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|

8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन

संबंधित अन्य जानकारियां