SBI E Mudra Loan 2025:एसबीआई बैंक दे रहा है ₹50 हजार का मुद्रा लोन,ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
Wednesday, August 20, 2025
SBI E Mudra Loan 2025 Online Form: क्या आप अपने बिजनेस या अपने काम-धंधा करने के लिए लोन लेने हेतु बैंक के चक्कर काट रहे हैं तो अब आपके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है|प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ₹50,000 का लोन घर बैठे ऑनलाइन दिया जा रहा है,जानिए पूरी प्रक्रिया|
SBI E Mudra Loan Eligibility|एसबीआई मुद्रा लोन आवेदन के लिए पात्रता
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 होना चाहिए|
एसबीआई बैंक में 6 महिने पुराना खाता होना चाहिए (SBI Bank Account)|
आवेदक किसी भी बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए|
SBI E Mudra Loan Document List| एसबीआई मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज सूची|
आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए|
एसबीआई की बैंक पासबुक|
मोबाइल नम्बर जो बैंक खाते से लिंक है|
SBI E Mudra Loan Online Form 2025|एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन|
SBI E Mudra Loan Online के लिए आगे दी गई लिंक पर जाएं|
लिंक ओपन होने के बाद अपना भाषा का चयन करें,मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं कैप्चर कोड भरने के बाद Verify करें|
अब ओटीपी दर्ज करें एवं Verify OTP करें|
इसके बाद Are you ready to share Aadhaar details? में Yes पर क्लिक करें और भाषा चयन के बाद I Agree करना है|
अब अपना आधार कार्ड दर्ज करें एवं Generator OTP करें और वेरीफाई करें|
अब SBI Savings/Current account number में अपना बैंक खाता भरें|
Required loan amount (in Rs.) में ₹50000 भरें एवं Proceed पर क्लिक करें (ध्यान रखें लोन की राशि 50 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए अन्यथा बैंक की ऑफलाइन प्रक्रिया करनी पड़ेगी)
अब अपने बिजनेस की डिटेल भरें एवं अपने बिजनेस का पता दर्ज करें|
Registered with government authorities
(GST, S&E, Gram Panchayat. Udyog Aadhaar) रजिस्टर्ड है तो Yes करें नहीं तो No कर दें|
अब Business Sale/ Account Detail का विवरण भरें|
Monthly Average Sales During Last 12 Months or Less (Rs.) अपने धंधे की बिक्री या जो काम करते हैं कितना पैसा आता है( जो नया काम शुरू करने के लिए लोन चाहते हैं वह अनुमानित राशि दर्ज करें)
अब बैंक की सारी डिटेल चेक करने के बाद सबमिट कर देना|
अब स्क्रीन पर लोन का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा यहां Proceed to eSing पर क्लिक करें एवं I Agree करें|
अब आपका समस्त विवरण प्रदर्शित हो जाएगा इसमें eSing Through OTP पर क्लिक करें|
अब टर्न एंड कंडीशन पर टिक करें और VID/आधार कार्ड का नम्बर भरें और Send OTP पर क्लिक करें|
अब सबसे अंत में लोन का जानकारी में Process पर क्लिक करें|
अब डिवाइस स्क्रीन पर लोन अप्रूवल का विवरण आ जाएगा|