MP Atithi Shikshak Bharti New Merit List 2025,मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन मेरिट लिस्ट प्रक्रिया

MP Atithi Shikshak Bharti New Merit List 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए नवीन मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया शुरू होने वाली है,इसमें उन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिन्हें पहले जारी मेरिट सूची में कोई स्कूल नहीं मिला था उन्हें इस नवीन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा|
MP Atithi Shikshak Bharti New Merit List 2025,मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन मेरिट लिस्ट प्रक्रिया

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया|MP Atithi Shikshak New Merit List Process 2025

newsjobmp-इस बार अतिथि शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही हैं|उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षिक योग्यता (स्कोरकार्ड) के आधार पर होता है,लेकिन इस बार मेरिट लिस्ट विषय/पद के आधार पर बनाई गई है|यानी किसी अभ्यर्थी ने वर्ग 1 एवं वर्ग 2 में स्कूल का चयन किया है, उसका स्कोरकार्ड दोनों में अच्छा होने के कारण उसे दोनों पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई थी,जिसमें से उसके किसी एक का चयन करना था|
एक से अधिक स्कूल/पद मिलने के कारण बहुत से स्कूल में पद खाली रह गए ऐसे स्कूलों के लिए जल्दी ही फिर से विद्यालय चयन की प्रक्रिया एवं नवीन सूची जारी होगी|किस स्कूल में पद खाली है इसका विवरण आगे newsjobmp पर दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते हैं|

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन मेरिट लिस्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज|Madhya Pradesh Atithi Shikshak New Merit List Document

  • अतिथि शिक्षक की प्रोफाइल होना चाहिए (आईडी और पासवर्ड)
  • इस वर्ष का नवीन सत्यापित स्कोरकार्ड होना चाहिए|
  • जिस पद/विषय के स्कूल का चयन करना चाहते हैं उसकी योग्यता एवं उसका स्कोरकार्ड होना चाहिए|
  • इसमें नवीन रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे|