मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की स्कूल चयन प्रक्रिया|MP Atithi Shikshak Bharti Second School Chayan 2025
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए नवीन रिक्त पदों के लिए स्कूल चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है|उम्मीदवारों ने पहले चरण में जिन स्कूलों का चयन किया था प्रोफाइल से उन्हें हटा दिया गया है|दूसरे चरण के लिए अभ्यर्थियों को नवीन पदों की जानकारी देखने के बाद फिर से शालाओं का चयन (Choice Filling) करना होगा|क्या प्रक्रिया ऐसे उम्मीदवारों के लिए करना है जिन्हें पहले जारी मेरिट लिस्ट में कोई स्कूल नहीं मिला थी|
अतिथि शिक्षक स्कूल चयन प्रक्रिया कैसे करें|MP Atithi Shikshak 2nd School Chayan Process
- अतिथि शिक्षक स्कूल चयन के लिए सबसे पहले आगे newsobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद आईडी पासवर्ड से अपनी प्रोफाइल लॉगिन करें|
- अतिथि प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद प्रदिर्शत विकल्पों में से Choice Filling Process पर क्लिक करें|
- यहां Choice Filling का विवरण ओपन हो जाएगा इसमें पहले विकल्प में Udise Code भरें|(Udise Code की जानकारी रिक्त पदों का विवरण देखें वाली लिंक से पता करें)
- अब स्क्रीन पर स्कूल एवं Panel पद की जानकारी प्रदर्शित होगी इसमें अपने पद का चयन करें|
- और अंत में Add करें|
- ऐसे ही और स्कूल जोड़ते जाएं|
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन रिक्त पदों की जानकारी यहां से देखें Click Here
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें Click Here
सूचना-स्कूल का चयन अधिक से अधिक करें ताकि मेरिट लिस्ट में आने की संभावना अधिक रहें,अपने आसपास के स्कूलों का चयन पहले करें इसके बाद दूर के स्कूलों का चयन करें|