MP Teacher Varg 3 Bharti 2025:मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन परीक्षा के 13089 पदों के लिए कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया दिया गया|एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो चुके है एवं आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 06 सितंबर 2025 तक कर दी गई है, और इसकी परीक्षा अब 09 अक्टूबर 2025 से आयोजित होगी अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Teacher Varg 3 Bharti More Detail|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Teacher Varg 3 Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-एमपी प्राइमरी शिक्षक वर्ग 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 06 सितंबर 2025 तक निर्धारित है(आदेश अंतर्गत)|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य-₹500/
- EWS,OBC,SC/ST-₹250
5.आयु सीमा-
- एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 3 आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है|newsjobmp
- अतिथि शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 9 वर्ष की छूट दी गई है|
6.योग्यता-MP Teacher Varg 3 Vacancy Qualification
- वर्ग 3 के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम कक्षा 12वीं में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए,आरक्षित वर्ग के लिए 45%|
- डीएड/डीएलएड या अन्य निर्धारित डिप्लोमा होना|
- मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 पास होना चाहिए|
- मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए|
- अतिथि शिक्षक के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक के पास 200 दिन एवं 3 शैक्षणिक सत्र का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते|
- अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
- सिलेबस स्तर के संबंध में जारी सूचना यहां से डाउनलोड करें Download Click Here (अपडेट 18-08-2025)
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- MP Teacher Varg 3 Syllabus Download मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 सिलेबस यहां से डाउनलोड करें
- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 श्रेणीवार पदों का विवरण एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें
- MP Teacher Varg 3 Free Online Test Click Here मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 फ्री ऑनलाइन टेस्ट में यहां से शामिल हो
- ऑनलाइन आवेदन यहां से करें Online Form Click Here
- आवेदन में संशोधन यहां से करें Edit Form Click Here (अंतिम तिथि 07 सितंबर 2025) तक
- अपना आवेदन यहां से चेक करें Click Here
- मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन,नवीनीकरण एवं डाउनलोड यहां से करें Click Here
- प्रोफ़ाइल पंजीकरण यहां से करें
- आवेदक का प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक यहां से देखें
- प्रोफ़ाइल में संशोधन यहां से करें
- प्रोफाइल पासवर्ड यहां से प्राप्त करें
- प्रोफाइल पंजीयन में मोबाइल नंबर अपडेट एवं पासवर्ड प्राप्ति (ई केवायसी (eKYC) सत्यापन द्वारा)
- प्रोफ़ाइल रसीद पुनर्मुद्रण / अपलोड दस्तावेज यहां से करें
- स्कूल शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षक) [X]
- जनजातीय कार्य विभाग (प्राथमिक शिक्षक) [Y]
- जनजातीय कार्य विभाग (प्राथमिक विज्ञान शिक्षक) [Z]