MP Teacher Varg 3 Bharti 2025:मध्यप्रदेश प्राइमरी शिक्षक वर्ग 3 भर्ती 13089 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Teacher Varg 3 Bharti 2025:मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन परीक्षा के 13089 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया दिया गया|एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 से शुरू है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 01 अगस्त 2025 तक है,अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Teacher Varg 3 Bharti 2025:मध्यप्रदेश प्राइमरी शिक्षक वर्ग 3 भर्ती 13089 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी


MP Teacher Varg 3 Bharti More Detail|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Teacher Varg 3 Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी प्राइमरी शिक्षक वर्ग 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 01 अगस्त 2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य-₹500/
  • EWS,OBC,SC/ST-₹250

5.आयु सीमा-

  • एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 3 आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है|newsjobmp
  • अतिथि शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 9 वर्ष की छूट दी गई है|

6.योग्यता-MP Teacher Varg 3 Vacancy Qualification 

  • वर्ग 3 के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम कक्षा 12वीं में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए,आरक्षित वर्ग के लिए 45%|
  • डीएड/डीएलएड या अन्य निर्धारित डिप्लोमा होना|
  • मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 पास होना चाहिए|
  • मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए|
  • अतिथि शिक्षक के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक के पास 200 दिन एवं 3 शैक्षणिक सत्र का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते|

7.परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा इसकी परीक्षा 31 अगस्त 2025 से आयोजित की जाएगी|परीक्षा 100 अंकों को होगी इसमें हिंदी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान के प्रश्न शामिल रहेंगे अधिक जानकारी आगे दी गई है|

8.पदों की संख्या-स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 10,150 एवं जनजाति कार्य विभाग 2939 पद हैं,दोनों के मिलकर कुल 13089 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी|कुल पदों में से 50 प्रतिशत पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं एवं सभी पदों में अपने वर्ग के अंतर्गत महिलाओं के लिए 50%,भूतपूर्व सैनिक 10%,दिव्यांगजन के लिए 6% पदों का विभाजन किया गया है|