MP Super 100 Admit Card 2025:मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के एडमिट कार्ड जारी डाउनलोड करें

MP Super 100 Admit Card 2025:मध्यप्रदेश सुपर 100 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है,सुपर योजना की परीक्षा 03 अगस्त 2025 को प्रदेश के सभी जिलों में ऑफलाइन ओएमआर शीट आधार पर आयोजित की जा रही है इस एग्जाम में 10 हजार 727 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं,आवेदन करने वाले परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र आगे दी गई लिंक से डाउनलोड करें|
MP Super 100 Admit Card 2025:मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना के एडमिट कार्ड जारी डाउनलोड करें

MP Super 100 Admit Card And Exam Detail 2025 मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना एडमिट कार्ड एवं परीक्षा विवरण|

मध्यप्रदेश सुपर 100 चयन परीक्षा 03 अगस्त को प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से 1.00 बजे तक होगी|दूसरी पाली में 2.30 से 5.00 बजे तक निर्धारित है|सुपर 100 परीक्षा केन्द्र एमपी के समस्त जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया है|पेपर 100 अंकों का रहेगा प्रत्येक प्रश्न है एक अंक दिए गए हैं|
  • परीक्षा का नाम-मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना चयन परीक्षा 2025
  • परीक्षा तिथि- 03 अगस्त 2025
  • अंक एवं समय-100 अंकों का पेपर रहेगा प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक दिया जाएगा इन्हें हल करने के लिए 2.30 का समय दिया गया है,प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट में गोले से भरने होंगे|
  • MP Super 100 Admit Card डाउनलोड करने के लिए आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
  • लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में आवेदन क्रमांक या कक्षा 10वीं का रोल नंबर भरें|
  • दूसरे विकल्प में जन्मतिथि दर्ज करें|
  • अंत में कैप्चर कोड भरें एवं सर्च विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित एमपी सुपर 100 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें|
  • एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Download Click Here