MP PNST Result And Merit List 2025,मध्यप्रदेश पीएनएसटी रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट जारी डाउनलोड करे

MP PNST Result And Merit 2025-मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) का रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है,कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी इसमें 78,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे जिसमें से 60,707 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम आगे दी गई लिंक से डाउनलोड करे|
MP PNST Result And Merit List 2025,मध्यप्रदेश पीएनएसटी रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट जारी डाउनलोड करे

MP PNST Result 2025|मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनएसटी) रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट डाउनलोड करे|

  • MP PNST And GNMT Result डाउनलोड करने के लिए आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
  • लिंक ओपन होने के बाद प्रथम विकल्प में एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा|
  • दूसरे विकल्प में जन्मतिथि की जानकारी भरें|
  • तीसरे विकल्प में माता के नाम के दो अक्षर एवं परीक्षार्थी के आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक भरें|
  • अंतिम कैप्चर कोड डालें और सर्च विकल्प पर क्लिक करके|
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित एमपी PNST/GNMT का परीक्षा परिणाम डाउनलोड करे|
  • रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

  • मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड करे Download Click Here

MP PNST And GNMT Topper List 2025|मध्यप्रदेश पीएनएसटी टॉपर लिस्ट