MP Atithi Shikshak New Joining 2025|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन आवेदक स्कूल चयन/जॉइनिंग कैसे करें|
- Atithi Shikshak New Joining के लिए आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद अतिथि शिक्षक प्रोफाइल लॉगिन का विकल्प प्रदर्शित होगा,इसमें आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें|
- प्रोफाइल लॉगिन करने के लिए पहले विकल्प में यूजर आईडी दूसरे विकल्प में पासवर्ड दर्ज करें इसके बाद कैप्चर कोड भरें और लॉगिन करे|
- अपनी प्रोफाइल ओपन होने के बाद Guest Faculty Management System पर क्लिक करें|
- अपडेट प्रोफाइल के नीचे Joining विकल्प पर जाएं,इसमें सबसे ऊपर Joining Request विकल्प प्रदर्शित हो रहा इस पर क्लिक करके स्कूल चयन/जॉइनिंग की प्रक्रिया पूर्ण करें|
- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन/जॉइनिंग, रिक्त पदों का विवरण,नवीन स्कोरकार्ड एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें देखें
संबंधित अन्य जानकारियां
- MP Vocational Teacher Bharti 2025 Govt School:मध्यप्रदेश वोकेशनल शिक्षक भर्ती,सरकारी स्कूलों में 1400 पदों के लिए आवेदन
- MP Health Project Bharti 2025 Apply Online:मध्यप्रदेश हेल्थ प्रोजेक्ट भर्ती,विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी
- MP Bijli Vibhag Bharti PTC 2025:मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती,633 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन प्रक्रिया के संबंध में नवीन सूचना
- 1.ऐसे उम्मीदवार जिनके द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2025 को अपनी प्रोफाइल अनलॉक कर ली एवं संकुल प्राचार्य से सत्यापन कार्य नहीं करा पाए ऐसे उम्मीदवारों हेतु दिनांक 08 जुलाई 2025 को समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 तक के लिए प्रारंभ किया जा रहा हैं। ऐसे आवेदक आवश्यक रूप से समयसीमा में सत्यापन कार्य करा लेवे।
- 2. पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक आवेदकों की री ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट दिनांक 09 जुलाई 2025 तक कर सकेंगे।
- 3. शाला प्रभारी आवेदकों द्वारा की गई री ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट का परीक्षण कर अप्रूव/रिजेक्ट कि कार्यवाही दिनांक 09 जुलाई 2025 तक कर सकेंगे।
- 4. ऐसे पूर्व से कार्यरत री ज्वाइनिंग के द्वारा विद्यालय में उपस्थित आवेदक जो किसी कारण से अन्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक है, वह शाला विकल्प चयन कि प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु स्वयं को पोर्टल से Self Relieve कर सकेंगे।
- 5. आवेदक हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध स्कूल विकल्प चयन दिनांक 10 जुलाई 2025 से दिनांक 12 जुलाई 2025 तक कर सकेंगे।