MP Atithi Shikshak New Joining 2025,मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आवेदक जॉइनिंग प्रक्रिया

MP Atithi Shikshak New Joining 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती अंतर्गत नवीन आवेदकों की स्कूल चयन/ जॉइनिंग की प्रक्रिया चल रही है|उम्मीदवार 10 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक स्कूल चयन आवेदन कर सकते हैं|इस वर्ष यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से हो रहीं है उम्मीदवारों को स्कूल में आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Atithi Shikshak New Joining 2025,मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आवेदक जॉइनिंग प्रक्रिया

MP Atithi Shikshak New Joining 2025|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन आवेदक स्कूल चयन/जॉइनिंग कैसे करें|

  • Atithi Shikshak New Joining के लिए आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
  • लिंक ओपन होने के बाद अतिथि शिक्षक प्रोफाइल लॉगिन का विकल्प प्रदर्शित होगा,इसमें आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें|
  • प्रोफाइल लॉगिन करने के लिए पहले विकल्प में यूजर आईडी दूसरे विकल्प में पासवर्ड दर्ज करें इसके बाद कैप्चर कोड भरें और लॉगिन करे|
  • अपनी प्रोफाइल ओपन होने के बाद Guest Faculty Management System पर क्लिक करें|
  • नीचे Choice Filling Process विकल्प पर जाएं,इसमें सबसे ऊपर स्कूल Choice Filling विकल्प प्रदर्शित हो रहा इस पर क्लिक करके करें|
  • इसमें Udise Code का विवरण भरें, इसकी जानकारी रिक्त पदों के विवरण देखने में दी है|
  • अब संबंधित पैनल (वर्ग) का चयन करें और Add करें|
  • इसी प्रकार अन्य पदों/स्कूलों को जोड़ते जाएं|
  • मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन/जॉइनिंग, रिक्त पदों का विवरण,नवीन स्कोरकार्ड एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें देखें

विशेष सूचना-अभ्यर्थी पहले ऊपर दी गई लिंक से रिक्त पदों का विवरण देखें और सभी रिक्त पदों का Udise Code लिख लें इसके बाद स्कूलों का चयन करें,स्कूलों का चयन अधिक से अधिक करें और तब तक स्कूल चयन प्रक्रिया को लॉक ना करें जब तक आप जितने स्कूल जोड़ने चाहते हो उतने नहीं जुड़ जाएं क्यों एक बार प्रक्रिया लॉक होने के बाद फिर से स्कूल नहीं जोड़ सकते|


मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन प्रक्रिया के संबंध में नवीन सूचना
  • नवीन आवेदक हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध स्कूल विकल्प चयन दिनांक 10 जुलाई 2025 से दिनांक 16 जुलाई 2025 तक कर सकेंगे।
  • ऐसे पूर्व से कार्यरत री ज्वाइनिंग के द्वारा विद्यालय में उपस्थित आवेदक जो किसी कारण से अन्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक है, वह शाला विकल्प चयन कि प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु स्वयं को पोर्टल से Self Relieve कर सकेंगे।