मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट एवं मध्य प्रदेश जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMT) के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन 19 मई से 02 जून 2025 तक होंगे|
MP PNST And GNMT Exam 2025 More Detail|मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट एवं GNMT से संबंधित अधिक जानकारी
Madhya Pradesh Employees Selection Board Online Form - Pre-Nursing Selection Test (PNST) - 2025 & General Nursing and Midwifery Training Selection Test (GNMTST) 2025
1.परीक्षा का नाम-MP PNST And GNMT Exam 2025
2.आवेदन शुरू- एमपी प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट एवं मध्य प्रदेश जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन 19 मई 2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश PNST And GNMT के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/-₹400
- EWS/OBC,SC/ST-₹200
5.आयु सीमा-
- एमपी PNST And GNMT में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2025 को 17 वर्ष होना चाहिए|
6.योग्यता-
- बी.एस सी नर्सिंग/ जी.एन.एम. पाठयक्रम में प्रवेश हेतु उम्मीदवार कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान विषयों को लेकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए, अधिक जानकारी आगे newajobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंक की छूट रहेगी।
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- ऑनलाइन आवेदन यहां से करें (19 मई 7 बजे से शुरू)