MP Nursing Selection Test Exam 2025,PBBSc And M.Sc| MPESB मध्यप्रदेश नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Nursing Selection Test Exam 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा PBBSc Nursing एवं M.Sc. Nursing के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है|आवेदन की अंतिम तिथि 06 जून 2025 तक है एवं परीक्षा 01-07-2025 से प्रारंभ होगी|

MP Nursing Selection Test Exam 2025,PBBSc And M.Sc| MPESB मध्यप्रदेश नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Nursing Selection Test Exam More Detail|मध्यप्रदेश नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट से संबंधित अधिक जानकारी 

1.परीक्षा का नाम-MP Nursing Selection Test Exam 2025

2.आवेदन शुरू- एमपी नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन 23 मई 2025 से प्रारंभ हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट बी.एससी एवं एम.एससी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 06 जून 2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/-₹500
  • EWS/OBC,SC/ST-₹250

5.आयु सीमा-

  • एमपी नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए|

6.योग्यता-MP Nursing Selection Test Exam Qualification 

  • Post- Basic B.Sc. Nursing- 3 वर्षीय जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में न्यूनतम 45% अंको के साथ उत्तीर्ण हो। 
  • M.Sc. Nursing-एम.एस सी. नर्सिंग में प्रवेश हेतु बी.एस सी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बी.एस सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में न्यूनतम 45% प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हों । 
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार (SC,ST एवं OBC) को 5 प्रतिशत अंक की छूट रहेगी ।

7.आवेदन एवं नोटिफिकेशन

प्रश्न-मध्यप्रदेश पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग एवं M.Sc नर्सिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans.पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग (PBBSc Nursing) तथा मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग (M.Sc. Nursing) सिलेक्शन टेस्ट- 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23/05/2025 से 06/06/2025 तक होंगे|Online Form -Post- Basic B.Sc. Nursing (PBBSc Nursing) and Master of Science Nursing (M.Sc. Nursing) Selection Test - 2025 From -23/05/2025 To 06/06/2025