MP ITI Admission 2025 More Detail|मध्यप्रदेश आईटीआई एडमिशन रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिक जानकारी
1.एडमिशन आवेदन का नाम-MP ITI Admission Application Form And Counselling 2025
2.आवेदन शुरू- एमपी आईटीआई एडमिशन एवं काउंसलिंग के लिए आवेदन 01 मई 2025 से प्रारंभ है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 तक निर्धारित है,अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- अभ्यर्थी को आईटीआई ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु पोर्टल शुल्क रूपये 65/- देना होगा, जिसमें से रूपये 15/-पंजीयन के समय तथा रूपये 50/- च्वाईस (विकल्प) लॉक (LOCK) करते समय देने होंगे।
6.योग्यता-
- मध्यप्रदेश आईटीआई में प्रवेश के लिए कक्षा 8वीं/10वीं पास होना चाहिए|
- ट्रेडवार योग्यता का विवरण आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
मध्यप्रदेश आईटीआई एडमिशन एवं काउंसलिंग तिथियां|MP ITI Admission Date Schedule 2025
- आवेदकों द्वारा रजिस्ट्रेशन / रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार- 01 से 31 मई 2025 तक
- इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना-10 से 31 मई 2025 तक
- कामन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर प्रदर्शित की जायेगी - 05 जून 2025
- कामन रैंक में यदि प्राप्तांकों में त्रुटि हो तो सुधार हेतु आवेदको द्वारा ईमेल के माध्यम से सायं 05 बजे तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन क्रमांक एवं संबंधित अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा- 06 से 08 जून 2025 तक
- प्रथम चयन सूची डिस्प्ले करना। (एसएमएस द्वारा आवेदकों को सूचित करना।)- 16 जून 2025
- प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश आवंटन पत्रों की ऑनलाईन उपलब्धता -/ आवंटित संस्था में उपस्थिति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश - 18 से 20 जून 2025 तक
- द्वितीय चयन सूची जारी करना,अपग्रेड के साथ- 24 जून 2025
- द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश।- 25 से 27 जून 2025 तक