मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 10758 पदों की प्रक्रिया के संबंध में नवीन सूचना जारी,MP Teacher Bharti 2025

MP Teacher Bharti 2025-मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना जारी की गई है,एमपी के सरकारी स्कूलों में 10758 माध्यमिक शिक्षक (वर्ग 2) एवं प्राथमिक शिक्षक (वर्ग 3) के लिए कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 15 अप्रैल 2025 से परीक्षा आयोजित होना है|लेकिन इन पदों के लिए परीक्षा से पहले एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है एवं नवीन सूचना जारी कर दी गई है,एमपी शिक्षक भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तक कर दी गई है|

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 10758 पदों की प्रक्रिया के संबंध में नवीन सूचना जारी,MP Teacher Bharti 2025

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना|Madhya Pradesh Teacher Bharti Varg 2 And Varg 3 Application Form

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय,खेल, एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) के 10,758 पदों पर न्यायालय आदेश के बाद आवेदन की प्रक्रिया को 10 मार्च से 20 मार्च 2025 तक के लिए पुनः शुरू किया गया है, अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा 15 अप्रैल 2025 शुरू होगी|MP Teacher Bharti Exam Date

newsjobmp-मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने के लिए दो परीक्षाएं देना अनिवार्य किया गया है,जिसमें प्रथम चरण में शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं दूसरे चरण में पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा जो इस वर्ष 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी|वर्तमान समय में 2 लाख 78 हजार (2,78,686) उम्मीदवार एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 पास है (विषयवार एवं श्रेणीवार जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है)|इसमें से 7726 अभ्यार्थियों की नियुक्ति पूर्व भर्ती में हो चुके हैं,इस वर्ष चयन परीक्षा में 10,758 पदों में से विषय शिक्षक वर्ग 2 के 7929 पदों पर परीक्षा 15-04-2025 से प्रारंभ है|

संबंधित अन्य जानकारियां

मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े|