MP CIS Bharti 2025-मध्यप्रदेश सीआईएस भर्ती (अप्रेन्टिस) प्रक्रिया के अंतर्गत से कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट,स्टेनोग्राफर,इलेक्ट्रीशियन के 175 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित करती है।इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 मार्च 2025 तक निर्धारित है|अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा|
MP CIS Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश सीआईएस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP CIS Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार-एमपी सीआईएस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश सीआईएस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11-03-2025 तक निर्धारित है, अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
5.आयु सीमा- newsjobmp
- एमपी सीआईएस भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट रहेगी|
- कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट-58
- स्टेनोग्राफर-103
- इलेक्ट्रीशियन-14
- कुल पद- 175
7.योग्यता-
- कक्षा 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए|
- अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
- आवेदन यहां से करें (12 फरवरी से)