मध्यप्रदेश जिला न्यायालय भर्ती चपरासी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन,MP Jila Nyayalay Bharti 2025

MP Jila Nyayalay Bharti 2025-मध्यप्रदेश जिला न्यायालय भर्ती की नवीन प्रक्रिया के अंतर्गत चपरासी,कम्प्यूटर आपरेटर एवं कार्यालय सहायक के पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है,इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31-01-2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा|

मध्यप्रदेश जिला न्यायालय भर्ती चपरासी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन,MP Jila Nyayalay Bharti 2025

MP Jila Nyayalay Bharti More Detail|मध्यप्रदेश जिला न्यायालय चपरासी,कम्प्यूटर आपरेटर एवं अन्य भर्ती

1.भर्ती का नाम-MP Jila Nyayalay Bharti 2025

2.आवेदन का प्रकार-एमपी जिला न्यायालय भर्ती हेतु आवेदकों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश जिला न्यायालय भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • एमपी न्यायालय चपरास,कम्प्यूटर आपरेटर एवं कार्यालय सहायक भर्ती के लिए आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|newsjobmp

5.आयु सीमा-

  • जिला न्यायालय भर्ती आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए अधिक जानकारी आगे नोटिफिकेशन में देखें|

6.योग्यता-MP Jila Nyayalay Vacancy 2025 Qualification 

  • कार्यालय सहायक- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए|
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर-ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए एवं संबंध कार्य करने की योग्यता|
  • चपरासी (भृत्य)-आवेदक कक्षा 8वीं पास होना चाहिए|
  • अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

आवेदन कैसे करें 
आवेदक को आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेज / प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों एवं दो नवीन रंगीन छायाचित्रों (पासपोर्ट साईज फोटो) के साथ लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से जिस पद हेतु आवेदन पत्र भेजा जा रहा है, उस पद का नाम अंकित करते हुए प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर के नाम से संबोधित करते हुए, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 31.01.2025 को शाम 5.00 बजे तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा एवं कोई पत्राचार भी मान्य नहीं होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को निरस्त माना जाएगा, भले ही विलंब डाक विभाग द्वारा किया गया हो। साथ ही आवेदन पत्र व आवश्यक दस्तावेज / प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त न होने की दशा में संबंधित आवेदक की अभ्यार्थिता स्वतः ही निरस्त मानी जाएगी और उन्हें नस्तीबद्ध कर दिया जाएगा।
आवेदन का पता-कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर

अन्य जिलों की जानकारी जल्दी ही अपडेट की जाएगी....