मध्यप्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती 2024 की सूची जारी,MP Panchayatraj Samvida Bharti Interview List

MP Panchayatraj Samvida Bharti Interview List-मध्यप्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास,सामाजिक शिक्षा,सूचना तकनीकी ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण अभियांत्रिकी पदों भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार हेतु शॉर्टलिस्ट अभर्थियों की सूची जारी कर दी गई है|
मध्यप्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती 2024 की सूची जारी,MP Panchayatraj Samvida Bharti Interview List

मध्यप्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती साक्षात्कार सूची|MP Panchayatraj Samvida Bharti Interview List 

साक्षात्कार में शामिल पदों का विवरण
  • सामाजिक शिक्षा
  • ग्रामीण विकास
  • ग्रामीण अभियांत्रिकी-
  • महिला एवं बाल विकास
  • सूचना तकनीकी
एमपी पंचायतराज संविदा भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज संस्थान, म०प्र०, अधारताल, जबलपुर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत राज्य स्तरीय शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान है, जिसमें पंचायतराज ग्रामीण विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं पर पंचायतराज के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं विभाग के कर्मचारी/अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है तथा ग्रामीण विकास से संबंधी विषयों पर अध्ययन अध्यापन किया जाता है। महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज संस्थान, म०प्र०, अधारताल,जबलपुर में कोर संकाय सदस्य को संविदा पर नियुक्त किये जाने के लिये पदों की पूर्ति की जाएगी,आवेदन के पश्चात शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची आगे दी गई है डाउनलोड करें|