मध्यप्रदेश ओजेटी भर्ती 1305 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP OJT Bharti 2024

MP OJT Bharti 2024-मध्यप्रदेश ओजेटी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है|इस भर्ती के अंतर्गत इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16-12-2024 तक निर्धारित है|इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा|MP OJT Bharti के आवेदन एवं नोटिफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

मध्यप्रदेश ओजेटी भर्ती 1305 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP OJT Bharti 2024

MP OJT Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश ओजेटी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP OJT Bharti 2024

2.आवेदन का प्रकार-एमपी ओजेटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश ओजेटी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16-12-2024 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है|

5.आयु सीमा-MP Job OJT Age Limit 

  • एमपी ओजेटी भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.भर्ती में शामिल पदों का विवरण 

  • Construction (CONS)
  • Electrical (Including New and Renewable Energy)
  • IT-ITES (ITES)
  • Banking, Financial Services & Insurance (BFSI)
  • Hydrocarbon (HDRO)

7.योग्यता-MP OJT Vacancy Qualification 

MP OJT Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश ओजेटी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां 
  • 1.अभ्यार्थी को ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • 2.इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
  • 3.समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय/उपलब्ध होना चाहिए।
  • 4.समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है)
  • 5.समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल पर जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है।
  • 6.अभ्यार्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।
  • 7.अभ्यार्थी, योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB, प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखें।
  • 8.बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।
  • 9.आवेदक अपना पंजीयन करने के पश्चात संलग्न रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन कर सकते है।
  • 10.केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा।
  • 11.ऑनलाईन आवेदन दिनांक 02.12.2024 को प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 16.12.2024 की रात्रि 12:00 बजे तक भरे जायेंगे। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेगे।


संबंधित अन्य जानकारियां