मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भर्ती नोटिफिकेशन|MPESB Bharti Exam 2024-2025
एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा दिसम्बर से मार्च-अप्रैल 2025 के लगभग 8 भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी करेगा एवं इनकी ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगे,इन भर्ती परीक्षाओं में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं वर्ग 3,मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती,वनरक्षक एवं जेल प्रहरी, समूह-1,समूह-2,उपसमूह-3 सहित 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित होंगी|इन भर्तियों के नोटिफिकेशन इस महिने से जारी होना शुरू हो जाएंगे|
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 चयन परीक्षा से पहले पात्रता परीक्षा की मांग|MP Teacher Bharti Varg 2
newsjobmp-मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 चयन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने का युवाओं द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा|वहीं कुछ युवकों द्वारा चयन परीक्षा से पहले पात्रता परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं,बीएड/डीएड पास कर चुके युवाओं का कहना है कि चयन परीक्षा से पहले पात्रता परीक्षा होना चाहिए ताकि नवीन आवेदकों के लिए भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सके|हालांकि MPESB द्वारा अभी पात्रता परीक्षा के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है|कुछ दिन बाद स्थित स्पष्ट हो जाएगी कि पहले पात्रता परीक्षा आयोजन ही या केवल शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा|
संबंधित अन्य जानकारियां