MP Non Teaching Bharti-मध्यप्रदेश में गैर शिक्षण पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11-11-2024 तक निर्धारित है भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Non Teaching Bharti More Detail|मध्यप्रदेश गैर शिक्षण भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Non Teaching Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार-इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं आवेदन शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11-11-2024 तक निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹100
- SC/ST-₹100
5.आयु सीमा-
- एमपी गैर शिक्षण पदों पर भर्ती अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है नोटिफिकेशन में देखें|
6.योग्यता-MP Non Teaching Vacancy Qualification
- संबंधित पद में डिग्री-डिप्लोमा होना चाहिए पदवार योग्यता नोटिफिकेशन में देखें|
Madhya Pradesh Non Teaching Vacancy Bharti 2024|मध्यप्रदेश गैर शिक्षण भर्ती आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां
1.भर्ती में शामिल पदों के नाम
- उप कुलसचिव
- उप पुस्तकालयाध्यक्ष
- अधिशासी अभियंता (सिविल / इलेक्ट्रिकल)
- सहायक कुलसचिव
- खेल अधिकारी
- चिकित्सा अधिकारी
- वरिष्ठ अधीक्षक
- शारीरिक-शिक्षा अनुदेशक
- परामर्श-सेवा अधीक्षक
- कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
- कनिष्ठ पुस्तकालय अधीक्षक
- कनिष्ठ तकनीकी सहायक
- कनिष्ठ कार्यालय सहायक (बहु-कौशल)
- कनिष्ठ सहायक (बहु-कौशल)
- प्रयोगशाला सहायक
- परिचर (अटेन्डेन्ट)
2.गैर शिक्षण पदों का विवरण
3.नोटिफिकेशन एवं आवेदन यहां से देखें
4.एमपी गैर शिक्षण पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें एवं संबंधित पद की योग्यता का विवरण देखें जिस पद के लिए आप योग्यता रखते हैं उसे पद के लिए ऊपर दी गई लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें,आवेदन के पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट आगे दिए गए पता पर 18-11-2024 तक भेजें अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
5.आवेदन का पता: Assistant Registrar, Recruitment Cell Room No 105 (A), First Floor, Administrative Building,Indian Institute of Science Education and Research (IISER) Bhopal,Bhopal By-Pass Road, Bhauri, Bhopal 462066,Madhya Pradesh
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
- आवेदन यहां से करें(रजिस्ट्रेशन)
- आवेदन यहां से करें(login)