मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कल स्थानीय अवकाश छुट्टी घोषित कर दी गई है स्कूल,कॉलेज एवं कार्यालय बंद रहेंगे इसके आदेश जारी किए गया है|
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग,मंत्रालय,भोपाल की अधिसूचना द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एमपी के सागर, इंदौर रतलाम,बैतूल,भिंड,छिंदवाड़ा,सतना,उमरिया,मैहर, जबलपुर, देवास,सिंगरौली,झाबुआ सहित अन्य जिलों में देवउठनी ग्यारस 12-11-2024 के दिन छुट्टी घोषित की गई है,अवकाश के संबंध में नवीन आदेश जारी कर दिया गया है|