MP Atithi Shikshak Bharti New M2S Process 2024|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती M2S नवीन प्रक्रिया|
सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए नवीन M2S प्रक्रिया इसके अंतर्गत अब साप्ताहिक स्कूल चयन की प्रक्रिया की जाएगी|ऐसे अभ्यर्थी जो प्रथम चरण में चयन सूची में शामिल नहीं हुए हैं अर्थात किसी स्कूल में नियुक्त नहीं मिला है या प्रथम चरण में आवेदन नहीं किया है,ऐसे अभ्यर्थी 12-11-2024 तक प्रोफाइल लॉगिन करें एवं अपडेट हुए नवीन पदों को देखने के बाद स्कूल चयन की प्रक्रिया पूर्ण करें|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी एवं स्कूल चयन करें कैसी देखें?
वर्तमान में प्रथम चरण की प्रक्रिया के बाद जिन पदों पर अभ्यर्थियों ने जॉइनिंग नहीं ली है या पोर्टल पर कोई नवीन पद अपडेट अपडेट किया गया है इन पदों के लिए नवीन प्रक्रिया शुरू की गई है|
- ऊपर newsjobmp पर दी गई लिंक से अभ्यर्थी अपनी मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें|
- "Guest Faculty Counselling" विकल्प में जाकर "View My Vacancies" से रिक्त पदों का विवरण देखें एवं इन पदों का वैकेंसी कोड लिखे|
- "Register Choice For Counselling" पर जाकर स्कूलों का चयन करें|
- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि स्कूलों का चयन अधिक से अधिक करें ताकि नियुक्ति आसानी से मिल सके|
- चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने पर Lock Choices For Counselling करें|