मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में आज नवीन आदेश जारी,MP Atithi Shikshak Bharti New Order 2024

MP Atithi Shikshak Bharti New Order 2024-मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आज नवीन आदेश जारी किया गया है,अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति के लिए स्कूल चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदकों के प्राप्तांको (स्कोरकार्ड) के आधार पर अतिथि शिक्षक की चयन सूची जारी की गई है चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के लिए स्कूल में नियुक्त के नवीन निर्देश जारी किए गए अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में आज नवीन आदेश जारी,MP Atithi Shikshak Bharti New Order October 2024

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नियुक्ति के संबंध में आदेश|MP Atithi Shikshak Bharti New October Order 2024

जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवेदकों द्वारा अतिथि शिक्षक हेतु किये गये शाला विकल्प के आधार पर शाला दी गई है. इस हेतु शाला प्रभारी से निम्नानुसार कार्यवाही आपेक्षित है-आवेदक GFMS पोर्टल पर लॉगिन कर शाला प्रभारी को रिक्वेस्ट प्रेषित करेगें। आवेदक द्वारा प्रेषित की गई रिक्वेस्ट को शाला प्रभारी, पद की उपलब्धता/अतिथि शिक्षक की आवश्यकता के आधार पर परीक्षण कर Accept/Reject करेगें। शाला प्रभारी यह कार्यवाही अनिवार्यतः दिनांक 28.10.2024 को तक सुनिश्चित करेगें। Reject की स्थिति में कारण GFMS पोर्टल अवश्य अंकित करेगें।