MP Shikshak Bharti New Result And Cut Off List|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती नवीन संशोधित रिजल्ट एवं कट ऑफ लिस्ट
शिक्षक भर्ती का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों के परीक्षा रिजल्ट में संशोधन किया गया है जिसके परिणाम सहित चयन सूची में पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा,नवीन संशोधन परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी आगे दी गई लिंक पर जाएं,लिंक ओपन होने के बाद परीक्षार्थी पहले विकल्प में अपना आवेदन क्रमांक ,दूसरे विकल्प में जन्म तारीख एवं तीसरे विकल्प में प्रथम दो शब्द माता के नाम के एवं आवेदक के आधार कार्ड पर अंकित अंतिम चार अंको की जानकारी भरें इसके बाद कैप्चर कोड डालने के बाद सर्च करें|
- रिजल्ट यहां से देखें (संशोधित केवल गणित विषय)
- कट ऑफ लिस्ट यहां से डाउनलोड करें (गणित विषय)
- रिजल्ट यहां से देखें ( सभी विषयों का)