MP Patwari Bharti- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी MPESB द्वारा आयोजित बहुचर्चित ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एवं मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा सारे विवादों के बाद नियुक्ति के आदेश जारी, मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती रिजल्ट जारी होने के बाद इस भर्ती पर फर्जीवाड़ा के आरोप लगे लेकिन जांच द्वारा यह बताया गया की भर्ती में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है और जांच में परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई अब इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है|
एमपी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एवं एमपी पटवारी भर्ती नियुक्ति के लिए इन विभागों को आदेश दिया गया है
अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग/वित्त विभाग/ मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग / लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग/ श्रम विभाग/ वाणिज्यिक कर विभाग / भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग/ वन विभाग / राजस्व विभाग / नगरीय विकास एवं आवास विभाग / पशु पालन एवंमहिला एवं बाल विकास विभाग / मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग/सहकारिता विभाग / एमपी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/ जनजातीय कार्य विभाग / एमपी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागMP Patwari Bharti And Group 2 , Sub Group 4 Joining Order
इस विभाग का पत्र क्रमांक 1443/1456245/23/जीएडी/एक (1) दिनांक 19.7.23 कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयोजित ग्रुप-2 सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही की जाए ।