MP CHO Bharti 2024-मध्यप्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) एवं सार्टिफकिेट इन कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) के पदों पर आवेदन के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें MP CHO Recruirement 2024 एवं MP CCH Bharti 2024 के 980 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
MP Community Health Officer (CHO) & MP Certificate in Community Health (CCH)
सार्टिफकिेट इन कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) एवं संविदा कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) के पदों की पूर्ति के संबंध में आवेदन
2.आवेदन शुरू- 18/01/2024
3.आवेदन की अंतिम तिथि-02/02/2024
4.आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सभी के लिए-₹510/
5.आयु सीमा-
- एमपी सीएचओ भर्ती आवेदन 2024 एवं सीसीएच आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 43 वर्ष होना चाहिए|
- (आरक्षित वर्ग एवं सभी महिलाओं के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट)
6.योग्यता-MP CHO Bharti 2024 And MP CCH 2024 Qualification
- 1.CCH प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा बी.एससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) / जी.एन.एम. / बी.ए. एम.एस. तथा वैध एवं जीवित पंजीयन ।
- 2. CHO पद पर सीधी भर्ती - कम्युनिटी हैल्थ एकीकृत कोर्स बी.एस.सी. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. (नर्सिंग) उत्तीर्ण तथा वैध एवं जीवित पंजीयन।
पदों का विवरण- MP CHO Requirement 2024
- 1.सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण 480 पद|
- 2. संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती 500 पद|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
MP CHO भर्ती 2024 का आवेदन कैसे करें?
How to apply for MP CHO Requirement 2024?
- 1. MP CHO आवेदन 2024 के पहले आवेदन की योग्यता एवं अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- 2.इसके बाद आवेदन करने के लिए लेटेस्ट जॉब वाले ऑप्शन में जाकर MP CHO Vacancy Online Form 2024 की लिंक को ओपन करें या ऊपर दी गई आवेदन की लिंक को ओपन करें.
- 3.आवेदन की लिंक ओपन होने के बाद जरूरी दस्तावेज एवं फोटो साइन परीक्षा शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण करें|
- 4.अंत में आवेदन की जांच करें एवं आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें