Result NTA CUET PG Admission Test 2024:CUET 2024 कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी

CUET PG Result 2024- NTA द्वारा मध्यप्रदेश एवं देश के अन्य राज्यों में स्थित विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है|

परीक्षार्थी यूजर आईडी एवं पासवर्ड से PG CUET Result 2024 डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट की जानकारी आगे दी गई है|


NTA CUET PG Admission Test 2024:CUET 2024 कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी

1.परीक्षा का नाम- CUET PG Test 2024
2.आवेदन शुरू- 26/12/2023
3.आवेदन की अंतिम तिथि- 24/01/2024
4. परीक्षा तिथि- 11-28 मार्च 2024
4.आवेदन शुल्क- 
  • सामान्य-₹1200/
  • EWS/OBC-₹1000/
  • SC/ST- ₹900
  • PH-₹800/
5.आयु सीमा- CUET PG Test 2024 Age Limit 
  • CUET PG Test 2024 आवेदन के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है|
6.योग्यता-CUET PG Admission Test 2024   
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास या स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्यनरत
  • विषयवार आवेदन के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

शामिल विषय 
M.A, M.Sc, M.Tech / M.SC BEd / Acharya / M.Arch / MURP / ADOP / M.Voc / B.Lib / B.PEd / MAIMT / LLM / MPLAN / PG Diploma / M.P.A / M.Des / M.Com / MFA / M.Pharma / M.B.A / MTTM अन्य विषय 










अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आवेदन कैसे करें?How to apply for Common University Entrance Test CUET PG 2024?

  • CUET PG Test 2024 आवेदक 24/01/2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आवेदन पत्र को भरने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ें।
  • आवेदन करने के लिए कृपया सभी दस्तावेज़ - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन की ऑनलाइन लिंक ओपन करना है लिंक ओपन होने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरे|
  • समस्त जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना है एवं आवेदन शुल्क जमा करना है 
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

प्रश्न-CUET PG Test 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
What is the last date of application for CUET PG Test 2024?
उत्तर-CUET PG Test आवेदन की अंतिम तिथि 24/01/2024 है|