MPPSC Answer Key 2023,मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2023 प्रावधिक उत्तर कुंजी जारी

MPPSC Answer Key 2023- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 दिनांक 17.12.2023 को आयोजित की गई थी, MPPSC Pre Answer Key जारी कर दी गई है|जारी प्रश्नों के उत्तर पर जी अभ्यर्थी को आपत्ति है वह 30 दिसंबर 2023 तक नियम अनुसार प्रमाणिक उत्तर के साथ आपत्ति दर्ज कर सकता है|
MPPSC Objection State Service/State Forest Service Exam 2023
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 / राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 हेतु प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण लिंक 




MPPSC Provisional Answer Key Download Link|MPPSC Pre Answer key 2023


MPPSC Official Provisional Answer Key Download Link|MPPSC Pre Answer key 2023

MPPSC Official Provisional Answer Key Download Link|MPPSC Pre Answer key 2023




अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

MPPSC Answer Key 2023 SET A|MPPSC Answer Key 2023 SET B|MPPSC Answer Key 2023 SET C|MPPSC Answer Key 2023 SET D|

आयोग के विज्ञापन क्रमांक 31/2023 दिनांक 05.09.2023 के अंतर्गत राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 दिनांक 17.12.2023 को सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्र की प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। इसके अंतर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र की उत्तर कुंजी अथवा इनके प्रश्न / उत्तर से संबंधित आपत्ति हो, तो परीक्षार्थी अपनी आपत्ति प्रमाणित संदर्भों के साथ (संदर्भ ग्रंथों का नाम, पुस्तक के लेखक का नाम, संदर्भ पुस्तक का संबंधित पृष्ठ/दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है) ऑनलाइन लिंक पर निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होने के दिनांक से 07 दिवस के अंदर अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करें। 07 दिवस की समयावधि के पश्चात् उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों से आपत्तियों के अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त परीक्षा की चारों सेट की संयुक्त प्रावधिक उत्तर कुंजी संलग्न है :-
1. प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन :- सेट A, सेट B, सेट C व सेट D की प्रावधिक उत्तर कुंजी।
2. द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अभिरूचि परीक्षण :- सेट A, सेट B, सेट C व सेट D की प्रावधिक