MP Govt College Vacancy Bharti Indore, MP Govt Job कॉलेज में विभिन्न पदों पर निकली नौकरी

MP Govt College Vacancy-माता जीजाबाई शासकीय (स्वशासी) स्नातकोत्तर कन्या अग्रणी महाविद्यालय, इन्दौर (म.प्र.) में सहायक वर्ग-03 प्रयोगशाला ,परिचारक ,बुकलिफ्टर, भृत्य ,चौकीदार स्वीपर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है,MP Govt College Recruitment 2023 के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे,MP Govt College Bharti से संबंधित नोटिफिकेशन योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई|

1.पद का नाम- MP Govt College Bharti 2023
2.आवेदन का प्रकार- ऑफलाइन/साक्षात्कार 
3.आवेदन की अंतिम तिथि- 31/12/2023
4.आवेदन शुल्क- MP Govt College Vacancy
  •  माता जीजाबाई शासकीय (स्वशासी) स्नातकोत्तर कन्या अग्रणी महाविद्यालय, इन्दौर में आवेदन की सभी के लिए निशुल्क (फ्री) है 
5.आयु सीमा- MP Govt College Job Age Limit
  • भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता एवं वेतन का विवरण-MP Govt College Requirement Qualification 
MP Govt College Requirement ,mp,Govt Jobs,Latest News,Government News,Latest Jobs,MP Latest Vacancy,government vacancy,Breaking News,College school news,mp job,mp job news,MP News 2023,www.newsjobmp.com,MPNews Job,newsjobmp,new job mp,

MP Govt College Bharti Posts Detail| मध्यप्रदेश सरकारी कॉलेज भर्ती पदों का विवरण 
  • सहायक वर्ग-03 भर्ती 
  • प्रयोगशाला भर्ती
  • परिचारक भर्ती
  • बुकलिफ्टर भर्ती
  • भृत्य भर्ती
  • चौकीदार भर्ती
  • स्वीपर भर्ती


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें

भर्ती से संबंधित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश 
शासकीय महाविद्यालय, बेटमा, इन्दौर में उक्त आउटसोर्स के स्वीकृत पद के विरुद्ध कलेक्टर दर पर दैनिक मजदूरी पूर्णतः अस्थायी रूप से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 
1.आवेदन पत्र प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, बेटमा (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन बेटमा ) इन्दौर के नाम से प्रेषित किये जाये। लिफाफे के ऊपर पद का नाम / पूर्णपता / मोबाईल नंबर आवश्यक रूप से लिखे ।
2.आवेदनकर्ता को निश्चित प्रति दिवस देय मजदूरी अनुसार कार्य करने की बाध्यता रहेगी। चयन मेरिट (गुणानुक्रम) के आधार पर होगा। शासकीय कार्यालय में कार्य का अनुभव होने पर प्रत्येक वर्ष के लिये 04 अंक एवं अधिकतम 16 अंक दिये जाएंगे।
3.उपरोक्त सभी पद आउटसोर्स पदों के विरूद्ध अस्थायी हो कर प्रतिदिन के लिये आमंत्रित होंगे एवं म.प्र शासकीय सेवा का भाग न होकर कलेक्टर द्वारा निर्धारित मजदूरी के आधार पर रहेंगे, जो बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त किये जा सकेंगे। कार्य संतोष जनक न होने पर आमंत्रित पद से आमंत्रण रदद् कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की रहेगी।
4. आवेदन पत्र सादे कागज पर पूर्ण बायोडाटा दर्शाते हुए सम्पूर्ण आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करते हुए प्रेषित करें। आमंत्रण के समय मूल प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
5.शासकीय महाविद्यालय बेटमा, इन्दौर के प्राचार्य को चयन प्रक्रिया स्थगित, निरस्त करने अथवा संशोधित करने का समस्त वैधानिक अधिकार रहेंगा। उक्त पदों पर आवश्यकता अनुसार आमंत्रण दिया जायेगा।