MPPSC-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा एवं सहायक कुलसचिव भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन करने संबंधी सूचना जारी कर दी है,अब यह परीक्षा एवं साक्षात्कार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नवीन तिथियां में आयोजित किए जाएंगे| इसके साथ ही MPPSC Result के अंतर्गत MP Dental Specialist Result भी जारी किया गया है|
सहायक कुलसचिव - 2022 (उच्च शिक्षा विभाग) के पद हेतु साक्षात्कार स्थगित किए जाने संबंधी सूचना
State Service Main Examination 2022 - Corrigendum Regarding Revised Main Exam Schedule
Obtained Mark List - Dental Specialist 2022
Selection List - Dental Specialist 2022
सहायक कुलसचिव - 2022 (उच्च शिक्षा विभाग) के पद हेतु साक्षात्कार स्थगित किए जाने संबंधी सूचना- MPPSC Exam Date
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022 के परीक्षा आयोजन तिथि के परिवर्तन के संबंध में ।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022 के आयोजन के संबंध में शुद्धि पत्र क्रमांक 01/01/मुख्य-परीक्षा/2022, दिनांक 11.10.2023 के द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.12.2023 से 31.12.2023 तक आयोजित किये जाने की विज्ञप्ति जारी की गई।
02/ उपरोक्त परीक्षा दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 तक इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल तथा बड़वानी स्थित परीक्षा केन्द्रों पर निम्नानुसार आयोजित की जाएगी :-
- 08.01.2024-सामान्य अध्ययन- ।
- 09.01.2024-सामान्य अध्ययन- ।।
- 10.01.2024-सामान्य अध्ययन- ।।।
- 11.01.2024-सामान्य अध्ययन-IV
- 12.01.2024-सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण
- 13.01.2024-हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन