मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव,MP Election News
मध्य प्रदेश विधानसभा का सामान्य निर्वाचन, 2023- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त होंगे इस संबंध में सूचना जानकारी की गई है
जारी आदेश में कहा गया है कि मुझे उपरोक्त विषयक आपके दिनांक 06.11.2023 के पत्र संख्या 6 (1)/2018/4/SPO/12464 को सन्दर्भित करते हुए यह कहने का निदेश हुआ है कि आपके उक्त पत्र में उल्लिखित श्रेणियों के कर्मियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहयिकाओं एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने सम्बन्धी प्रस्ताव पर आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।2 उपरोक्त के अतिरिक्त मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है कि विशेष परिस्थितियों के दृष्टिगत यह स्वीकृति सिर्फ इसी विधान सभा निर्वाचन के लिए प्रदान की गयी है।