PVC Aadhaar Card Order,पीवीसी आधार कार्ड घर बैठे ऑर्डर करें जानिए पूरी प्रक्रिया UIDAI

ऑनलाइन PVC आधार कार्ड बनाये | बनाये घर बैठे बैठे आधार PVC कार्ड | पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें | PVC Aadhar Card Kaise banaye | Online PVC आधार कार्ड बनाये | पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई क्या है | PVC Aadhar Card Cash on Delivery | PVC Aadhar Card banaye | pvc aadhar card order online apply | PVC Aadhar Card Order Online apply | आधार पीवीसी कार्ड

PVC Aadhaar Card-यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा पेश किया गया आधार कार्ड का नवीनतम रूप है, पीवीसी आधार कार्ड में कई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण के साथ एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित आधार सुरक्षित क्यूआर कोड है। इसे uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in के माध्यम से आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का उपयोग करके और मामूली शुल्क देकर PVC Aadhar Card download / Order किया जा सकता है। आवेदन के बाद पीवीसी आधार कार्ड स्पीड पोस्ट द्वारा निवासी के पते पर पोस्ट के माध्यम से पहुंच दिया जाता है|



PVC आधार कार्ड कैसे बनाएं? PVC Aadhar Card Kaise Banaye, How to make PVC Aadhar Card? 

  • Step 1.पीवीसी आधार कार्ड के लिए सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) के लिए ऊपर दी गई लिंक पर जाएं 
  • Step 2.अब आपको सामने Get Aadhaar ऑप्शन में Order Aadhaar PVC Card खुल जाएगा।
  • Step 3. अब लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना होगा या 28 नम्बर का एनरोलमेंट आईडी डालें, फिर कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन PVC आधार कार्ड बनाये | बनाये घर बैठे बैठे आधार PVC कार्ड | पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें | PVC Aadhar Card Kaise banaye | Online PVC आधार कार्ड बनाये | पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई क्या है | PVC Aadhar Card Cash on Delivery | PVC Aadhar Card banaye | pvc aadhar card order online apply | PVC Aadhar Card Order Online apply | आधार पीवीसी कार्ड

  • Step 4.अब आपको आपके आधार कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा और आपको PVC Aadhar Card Make Payment पर क्लिक करना है।


  • Step 5. मेक पेमेंट पर क्लीक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प खुलेगा जिसमे अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट के प्रकार का चुन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
  • ऑनलाइन PVC आधार कार्ड बनाये | बनाये घर बैठे बैठे आधार PVC कार्ड | पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें | PVC Aadhar Card Kaise banaye | Online PVC आधार कार्ड बनाये | पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई क्या है | PVC Aadhar Card Cash on Delivery | PVC Aadhar Card banaye | pvc aadhar card order online apply | PVC Aadhar Card Order Online apply | आधार पीवीसी कार्ड

  • Step 6. आवेदन का भुगतान होने के बाद आपके सामने आपके भुगतान की रशीद ओपन होगी जिसे आपको डाउनलोड करके रखना है कुछ ही दिनों बाद आपको आपका PVC Aadhar Card पोस्ट कर दिया जायेगा यह पोस्ट ऑफिस से आपके घर आपके आधार कार्ड में दिए हुए पते पर आ जायेगा।

PVC Aadhaar Card क्या है?
What is PVC Aadhaar Card?

PVC Card Aadhar-आधार कार्ड का ही एक रूप है, आपने देखा होगा कि आप आधार कार्ड को रखते हैं तो वह पानी धूप आदि के कारण खराब हो जाता है इसके चलते इसका वास्तविक स्वरूप बदल जाता है जब आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है तो उसका उपयोग नहीं कर पाते इस समस्या को ध्यान में रखते हुए PVC Card Aadhar Order/Download की सुविधा दी गई है,यह हूबहू आधार कार्ड का एक कॉपी है, इसमें भी आधार कार्ड की ही तरफ 12 अंक होते हैं, आप इसे आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट इसे आर्डर कर सकते हैं, ऑर्डर की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपका आधार कार्ड पर दिए गए पता पर डाक के द्वारा पीवीसी आधार कार्ड आ जाएगा। 

घर पर आधार कार्ड कैसे बनाएं?
आप अपने घर में बैठकर ये कार्ड मंगा सकते हैं, जिसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और My Aadhaar सेक्शन के Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करना होगा. यहां से आप अपना आधार नंबर डालकर PVC कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे|

अपने मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाये?
अपना ई-आधार प्राप्त करें यूआईडीएआई (UIDAI) की आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एनरोलमेंट न०या आधार न० का उपयोग करके फॉर्म भरें यदि आपके पास एनरोलमेंट नंबर है : तो नामांकन क्रमांक दर्ज करें ... यदि आपके पास आपका आधार नंबर है: तो उसे अपने नाम, पिन कोड और मोबाइल नंबर के साथ दर्ज करें|

आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें?

Question-How to make PVC Aadhar Card?

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस वेबसाइट पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाएं और 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें. अब आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.

  1. आधार पीवीसी कार्ड ( PVC Aadhar Card ) क्या है ?
  2. PVC Aadhar Card क्यों जरुरी है ?
  3. Aadhar PVC Card की क्या विशेषताएं है |
  4. PVC Aadhar Card Order Online apply ( PVC Aadhar Card Banaye )
  5. FAQ : pvc aadhar card order online apply –Online PVC आधार कार्ड बनाये
  6. पीवीसी क्या होता है ?
  7. PVC Aadhar Card Cash on Delivery बनवा सकते है क्या ?
  8. PVC Aadhar Card बनवाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल जरुरी है क्या ?
  9. PVC आधार कार्ड कितने दिन में आता है?
  10. नया आधार कार्ड बनवा