MP Guest Teacher New Registration 2024 And Profile Update, मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नए आवेदन 2024

MP Guest Teacher New Registration 2024,MP Atithi Shikshak New Registration 2024,MP Guest Teacher Qualification Update 2024, MP Atithi Shikshak Qualification Update 2024, मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन आवेदन 2024, मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक योग्यता आदि में संशोधन करें 

MP Guest Teacher New Registration 2024 And Profile Update, मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नए आवेदन 2024

MP Guest Teacher Registration-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु नए रजिस्ट्रेशन पुनः शुरू हो चुके हैं,अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन आवेदन करवाना आवश्यक है|
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात अपनी प्रोफाइल में शैक्षणिक योग्यता संबंधित समस्त जानकारियां अपडेट करने के बाद इसको नजदीकी संकुल में जाकर सत्यापित करवाना आवश्यक है, सत्यापित आने के बाद संबंधित अभ्यर्थी का स्कोर कार्ड जेनरेट होगा इस स्कोरकार्ड के आधार पर आवेदक जिस स्कूल में MP Guest Teacher Bharti के लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन कर सकता है|
MP Guest Teacher Profile Update-अभ्यर्थी आवेदन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की जानकारी ध्यान पूर्वक भरे एक बार प्रोफाइल लॉक होने के बाद यदि इसको पुनः अनलॉक करते हैं तो स्कोरकार्ड के लिए फिर से सत्यापित करना पड़ेगा|
इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी योग्यता आदि में संशोधन करवाना चाहते हैं वहां अपनी प्रोफाइल को अनलॉक करके संबंधित जानकारी को संशोधित करें एवं नजदीकी स्कूल में जाकर अपना स्कोर कार्ड का सत्यापन करवाएं| 









अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित प्रकार की सहायता एवं जानकारी लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती नया रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे करें?How to do MP Guest Teacher New Registration 2024?
  • 1. अतिथि शिक्षक आवेदन के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नया रजिस्ट्रेशन 2024 की लिंक पर क्लिक करें।
  • 2. अतिथि की लिंक ओपन होने के बाद जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर भरें एवं कैप्चर को डालने के बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को भरें|
  • 3.ओटीपी भरने के बाद आप जिस का अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन करना चाहते हैं उसका 12 अंको का आधार कार्ड का नम्बर भरें|
  • 3.आधार कार्ड से जो आपका मोबाइल नंबर लिंक है उस पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरें यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है तो बायोमेट्रिक(फिंगरप्रिंट प्रिंट मशीन) के माध्यम से अतिथि शिक्षक EKYC करें|
  • 4.अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन 2023 की सारी प्रक्रिया करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त होगा उस पासवर्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल से आप मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक लॉगइन वाले ऑप्शन पर जाकर लॉगिन करें|
  • 5.मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद अपनी शैक्षणिक एवं आवश्यक जानकारी भरें|
  • 6.प्रोफाइल कंप्लीट होने के बाद प्रिंटआउट एवं समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ नजदीकी सरकारी स्कूल(संकुल) में जाकर वेरिफिकेशन करवाएं बिना वेरिफिकेशन के अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड मान्य नहीं होगा|https://www.newsjobmp.com

एमपी अतिथि शिक्षक शैक्षणिक योग्यता अपडेट कैसे करें?How to update MP guest teacher educational qualification?
  • 1.सबसे पहले अतिथि शिक्षक योग्यता अपडेट वाली लिंक पर क्लिक करें|
  • 2.लिंक ओपन होने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड से लॉगिन करें,यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट वाले ऑप्शन से पासवर्ड प्राप्त करें|
  • 3.अतिथि शिक्षक प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद प्रोफाइल को अनलॉक करने के ऑप्शन पर क्लिक करें, ध्यान रखें जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन ही अनलॉक नही करें, अन्यथा आपका पुराना स्कोरकार्ड अमान्य हो जाएगा|
  • 4.अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी को सत्यापित करें|
  •  5.प्रोफाइल अनलॉक होने के बाद आवेदन में योग्यता दर्ज करे|
  •  6.किसी भी सरकारी स्कूल के संकुल प्राचार्य से सत्यापित करे|

MP Atithi Shikshak Bharti 2024, MP Guest Teacher Bharti 2024

  1. MP Atithi Shikshak New Registration 2023,
  2. MP Guest Teacher Qualification Update 2023,
  3. MP Atithi Shikshak Qualification Update 2023,
  4. मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन आवेदन 2024,
  5. मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक योग्यता आदि में संशोधन करें ,

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)