MPKVK Bharti 2023, MP Driver Bharti, MP Group D Bharti,मध्यप्रदेश ड्राइवर भर्ती 2023, एमपी ग्रुप डी भर्ती 2023
mp job newsjobmp.com-जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर मध्यप्रदेश के अंतर्गत MP Driver Job सीधी भर्ती एवं सीधी भर्ती MP Group D Bharti -बैकलॉग के आधार पर कृषि विज्ञान केन्द्र के मध्यप्रदेश वाहन चालक भर्ती (तृतीय श्रेणी) एवं स्किल्ड सपोर्ट स्टफ भर्ती (चतुर्थ श्रेणी) के पदों की पूर्ति हेतु योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
1.पद का नाम-MP Driver Bharti 2023 And MP Group D Bharti 2023
2.आवेदन का माध्यम- ऑफलाइन
3.आवेदन की अंतिम तिथि-20/11/2023
4.आवेदन शुल्क-MP Govt Job
वाहन चालक MP Driver Vacancy 2023
- अनारक्षित वर्ग के लिए- ₹800/
- आरक्षित वर्ग के लिए-₹400/
स्किल्ड सपोर्ट स्टफ- MP Group D Bharti 2023
- अनारक्षित वर्ग के लिए- ₹400/
- आरक्षित वर्ग के लिए-₹200/
5.आयु सीमा- MP Driver Job and MP Group D Job
- 18 से 45 वर्ष आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट (45 वर्ष)
6.योग्यता-
वाहन चालक भर्ती योग्यता MP Driver Vacancy 2023
- (1) मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष |
- (2) आर. टी. ओ. द्वारा जारी हल्के एवं भारी (LMV & HMV) वाहन चालाने का वैधानिक / जीवित ड्राविंग लायसेंस होना अनिवार्य है ।
स्किल्ड सपोर्ट स्टफ योग्यता- MP Group D Vacancy 2023
- मान्यता प्राप्त संस्था/ बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा आई.टी.आई. उत्तीर्ण ।
पदों का विवरण- MPKVK Bharti 2023
आवेदन शुल्क कुलसचिव, ज.ने. कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के नामे ( खाता क्रमांक 20030110074558 आईएफएससी कोड UCBA0002003 में) आरटीजीएस / एनईएफटी / नेट - बैंकिग के माध्यम से विश्वविद्यालय के अधिकृत यूको बैंक ही देय होगा ।
आवेदन पत्र कुलसचिव, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर -482004 (म.प्र.) के कार्यालय में दिनांक 20/11/2023 तक कार्यालयीन समय अपरान्ह 06.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट / कोरियर से प्रेषित किये जा सकेंगे। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
MPKVK भर्ती का आवेदन कैसे करें?
How to apply MPKVK Bharti?
- 1. आवेदन करने से पूर्व आप भर्ती से संबंधित योग्यता आदि का ध्यान पूर्वक अवलोकन करें
- 2. पत्र आवेदक आवेदन फार्म को डाउनलोड करके आवश्यक जानकारी करें
- 3. आवेदन शुल्क हेतु दी गई प्रक्रिया के तहत आवेदन का भुगतान करें
- 4.अंत में आवेदन फॉर्म की सभी नियम शर्तों को पूरा करते हुए 20/11/2023 जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर -482004 (म.प्र) पता पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट / कोरियर से प्रेषित किये जा सकेंगे|
प्रश्न-मध्यप्रदेश ड्राइवर भर्ती का आवेदन कैसे करें?
How to apply for MP Driver Bharti 2023?
उत्तर-आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई है.
मध्यप्रदेश ड्राइवर भर्ती का आवेदन कैसे करें?
Question.How to apply for MP Group D Bharti 2023?
Answer- आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई है.