MP CHO Bharti 2024, मध्यप्रदेश में 980 पदों पर आवेदन का नोटिफिकेशन जारी MP Govt Job newsjobmp

MP CHO Vacancy Bharti 2023, MP CCH 2023,MP Job newsjobmp,मध्यप्रदेश में निकली नौकरी

mp job news,mp job alert,Govt Jobs,MP Latest Vacancy,MPNews Job,Sarkari Update,Sarkari Bharti 2023,Latest News,MP Sarkari Job,Latest Jobs,Sarkari Result 2023,mp job,government vacancy,

newsjobmp-मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पर आवेदन के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें MP CHO Bharti 2023 एवं MP CCH Bharti 2023 के 980 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
MP CHO Vacancy 2023 एवं MP CCH Vacancy 2023 के ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है| MP Govt Job Community Health Officer Recruirement 2023 एवं MP Govt CCH Form 2023 आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है|

MP Community Health Officer (CHO) & MP Certificate in Community Health (CCH)

सार्टिफकिेट इन कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) एवं संविदा कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) के पदों की पूर्ति के संबंध में आवेदन 

1.पद का नाम-MP CHO Bharti 2023
2.आवेदन शुरू- 20/10/2023
3.आवेदन की अंतिम तिथि-16/11/2023
4.आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सभी के लिए-₹510/
5.आयु सीमा- 
  • 21 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग एवं सभी महिलाओं को 5 वर्ष की छूट)
6.योग्यता-MP CHO Vacancy 2023 And MP CCH 2023 Qualification 
  • 1.CCH प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा बी.एससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) / जी.एन.एम. / बी.ए. एम.एस. तथा 1 सितम्बर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन ।
  • 2. CHO पद पर सीधी भर्ती - कम्युनिटी हैल्थ एकीकृत कोर्स बी.एस.सी. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. (नर्सिंग) उत्तीर्ण तथा 1 सितम्बर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन।
पदों का विवरण- MP CHO Requirement 2023
  • 1.सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण 480 पद|
  • 2. संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती 500 पद|



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए MP CHO Job Notification 2024 एवं MP CCH  Notification 2024 के लिए डाउनलोड कर के विस्तार जानकारी देखें|

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रिक्त पदों के विरूद्ध संबंधित वर्गों के उम्मीदवारों से 6 माह के सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन हेतु और संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती के लिये मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। चयनित उम्मीदवारों को उक्त प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने या सीधी भर्ती प्रवेश परीक्षा में चयन के पश्चात् ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय संस्थाओं पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर संविदा नियुक्ति दी जायेगी।
मानदेय एवं कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि:- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (संविदा) पद हेतु मानदेय रू. 28700/- प्रतिमाह एवं कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि अधिकतम रू. 15000/- प्रतिमाह

MP CHO भर्ती 2024 का आवेदन कैसे करें?
How to apply for MP CHO Bharti 2024?
  • 1.आवेदन के पहले आवेदन की योग्यता एवं अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें
  • 2.इसके बाद आवेदन करने के लिए लेटेस्ट जॉब वाले ऑप्शन में जाकर MP CHO Bharti Online Form 2024 की लिंक को ओपन करें या ऊपर दी गई आवेदन की लिंक को ओपन करें.
  • 3.आवेदन की लिंक ओपन होने के बाद जरूरी दस्तावेज एवं फोटो साइन परीक्षा शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण करें|
  • 4.अंत में आवेदन की जांच करें एवं आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें

महत्वपूर्ण निर्देश:- MP Job newsjobmp 2024 
1) केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। किसी अन्य स्रोत / माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।
2) रिक्त स्थानों के विरुद्ध चयन एवं पदस्थापना मध्य प्रदेश की राज्य आरक्षण नीति के अंतर्गत नियमों के अधीन होंगे। 3) अपूर्ण जानकारी या फोटो, हस्ताक्षर / आवश्यक दस्तावेजों के बिना भरे गये आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
4) यदि भर्ती के किसी भी चरण में यह पाया गया है कि उम्मीदवार पात्रता को पूरा नहीं करता है और उसने गलत सूचना / प्रमाण पत्र /
दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं या किसी भी भौतिक तथ्य को छुपाया गया है, तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जायेगी।
5 ) भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में भर्ती से संबंधित किसी भी मामले में एनएचएम मध्य प्रदेश का निर्णय अंतिम और उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होगा।
6) चयन पूरी तरह से ऑनलाइन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।
7) रिक्त पदों की संख्या में बदलाव नियमों में संशोधन और चयन के किसी भी प्रक्रिया में परिवर्तन / संशोधन का अधिकार है। ऐसा कोई भी संशोधन मान्य और बाध्यकारी होगा।
8) उम्र गणना के लिए 01/09/2023 को संदर्भ तिथि के रूप में लिया जाएगा।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)