MP Patwari Bharti 2023- एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 फर्जीवाड़ा के संबंध में नवीन नोटिस जारी किया गया है|एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित ग्रुप -2, सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Vacancy 2023) के संबंध में शिकायतकर्ताओं को सूचना जारी की गई है|
जांच कार्यालय ग्रुप -2, सबग्रुप - 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा आर. आर. एन. एम.यू. द्वितीय तल, वाल्मी परिसर, कलियासोत डैम के पास, मध्यप्रदेश भोपाल
MPESB-मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित ग्रुप -2, सबग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Requirement) के संबंध में शिकायतकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जबलपुर एवं शहडोल संभाग के निम्नलिखित जिलों के शिकायतकर्ता अपनी साक्ष्य देने के लिये निम्नानुसार तिथियों में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक निम्न जांच कार्यालय ( कैंप) में उपस्थित रहें
1.जबलपुर, कटनी, मण्डला, डिण्डौरी, सिवनी एवं बालाघाट जिलों के शिकायतकर्ता दिनांक 12 सितम्बर, 2023 (मंगलवार) स्थान:- जांच कार्यालय ग्रुप-2 (सबग्रुप-4 ) एवं पटवारी भर्ती परीक्षा केप कार्यालय, सर्किट हाउस नम्बर-1, जबलपुर।
2.शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिलों के शिकायतकर्ता दिनांक 14 सितम्बर, 2023 (गुरुवार) स्थानः- जांच कार्यालय ग्रुप-2 (सबग्रुप- 4) एवं पटवारी भर्ती परीक्षा कैंप कार्यालय, सर्किट हाउस, शहडोल।
नोट :- शिकायककर्ता समस्त दस्तावेज एवं आई.डी. प्रूफ अपने साथ अवश्य लायें ।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)