मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना, MP Ladli Behna Aawas Yojana 2024

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना, MP Ladli Behna Aawas Yojana 2023, Ladli Behna Aawas Yojana

मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए फ्री आवास योजना के MP Ladli Behna Aawas Yojana के तहत पक्के मकान बनाने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है, इसके आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से पंचायत स्तर पर होंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है|

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना, MP Ladli Behna Aawas Yojana 2023, Ladli Behna Aawas Yojana मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना


लाड़ली बहना आवास योजना आवेदन की अंतिम तारीख- MP Ladli Behna Aawas Yojana
  • 17 सितम्बर 2023 से सभी ग्राम पंचायतों में आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है।
  • 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन भरकर जमा किये जायेंगे

मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना की पात्रता- CM Ladli Behna Aawas Yojana 2023
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवास पर पंजीकृत 3,78,662 परिवार जो भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हुए हैं
  • एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97,000 परिवार
  • वे परिवार जो जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं हो पाये हैं तथा उन्हें केन्द्र या राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है
  • जिनके पास पक्की छत वाला मकान न हो और कच्चा मकान दो से अधिक कमरे वाला न हो
  • मासिक आय 12000 से अधिक न हो
  • चौपहिया वाहन न हो
  • परिवार में कोई शासकीय सेवा में या आयकर दाता न हो
  • सिंचित भूमि 2.5 एकड़ तथा असिंचित कृषि भूमि 5 एकड़ से अधिक न हो

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का आवेदन कैसे करें? How to apply for Mukhyamantri MP Ladli Ladli Behna Aawas Yojana? 
  1. आपकी ग्राम पंचायत में ही आवास के लिये फार्म उपलब्ध कराये गये हैं, उसे भरकर पंचायत में ही जमा करें और पावती प्राप्त करें|
  2. फार्म के साथ आधार नम्बर, जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध है), लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये) की आपके हस्ताक्षर से प्रमाणित प्रति आवश्यक है|

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)


प्रश्न-मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर- मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना आवेदन की अंतिम 5 अक्टूबर 2023 है|

प्रश्न- मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना का आवेदन कैसे करें?
उत्तर- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से पंचायत में भरकर जमा करें|

Question: What is the last date of MP Ladli Behna Aawas Yojana?
Answer – Madhya Pradesh Ladli Behna Aawas Yojana last date for application is 5th October 2023.

Question- How to apply for MP Ladli Behna Housing Scheme?
Answer- Fill the application of Madhya Pradesh Chief Minister Ladli Behna Aawas Yojana and submit it to the Panchayat through offline medium.