MP District E Governance Result 2023,MP DEGS Result 2023, MP District Society Result,MP DEGS Merit List, MP Jila Society Bharti Result,List,Document Verification Date-मध्यप्रदेश जिला सोसाइटी भर्ती 2023
MP Jila Society Bharti Document Verification Date- मध्यप्रदेश जिला सोसायटी भर्ती दस्तावेज सत्यापन तिथि|
06 सितम्बर 2023 रिपोर्टिंग प्रातः 10 बजे
MP District Society Bharti-मध्यप्रदेश जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक एवं सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक के प्राप्त आवेदनों के अनुसार प्रावधिक अर्हता सूची जारी की जा रही है|
MP District Society Job Result-प्रावधिक अर्हता सूची के प्रकाशन के बाद 04/09/2023 तक यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दावा/आपत्ति है तो, सम्बन्धी दस्तावेजों के साथ degs@mp.gov.in पर ई-मेल करें|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
अभ्यर्थी निम्न अभिलेख सहित मध्यप्रदेश स्टेट इलैक्ट्रॉनिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, स्टेट आईटी सेंटर, 47 ए अरेरा हिल्स में उपरोक्त सारणी अनुसार उपस्थित हों। इस प्रक्रिया में प्रावधिक अर्हता सूची के क्रम से केवल पात्र अभ्यर्थी के दस्तावेज सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों की वरीयता के क्रम अनुसार उपलब्ध स्थल आवंटित किया जायेगा ।
MP Jila Society Bharti Document List-www.newsjobmp.com
i.आवेदन की स्वप्रमाणित छायाप्रति|
ii.10 वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर की अंकसूची- प्रत्येक की मूल प्रति एवं 1 स्वप्रमाणित छायाप्रति|
iii.GATE Score Card मूल प्रति एवं 1 स्वप्रमाणित छायाप्रति newsjobmp.com
iv.2 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ|
V.जाति प्रमाण पत्र - मूल प्रति एवं 1 स्वप्रमाणित छायाप्रति|
vi.मूल निवासी मूल प्रति एवं 1 स्वप्रमाणित छायाप्रति |
vii.फोटो युक्त आईडी प्रूफ मूल प्रति एवं 1 स्वप्रमाणित छायाप्रति|www.newsjobmp.com
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर भेजें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)