MP Govt College Guest Faculty- मध्यप्रदेश अतिथि विद्वानों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं
- अतिथि विद्वानों का ₹50,000 तक होगा मासिक वेतन|
- अब कार्यदिवस के बजाय मिलेगा मासिक वेतन|
- शासकीय सेवकों के समान मिलेगी अवकाश की सुविधा पास के महाविद्यालय में स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी|
- MPPSC की परीक्षा में संशोधन करके 25% पद अतिथि विद्वानों के लिए आरक्षित होंगे|
- प्रतिवर्ष चार और अधिकतम 20 अंक दिए जाते थे, इसको बढ़ाकर अधिकतम 10% अंक तक दिए जाएंगे|
- कोई भी अतिथि विद्वान या व्याख्याता, जो लगातार पढ़ाने का काम कर रहा है उसको बाहर नहीं किया जाएगां|
- फालेन आउट अतिथि विद्वानों को फिर से रिक्त पदों पर मौका दिया जाएगा|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)