Rajasthan Police Vacancy Bharti 2023-राजस्थान पुलिस भर्ती 3578 पदों के लिए निकली सरकारी नौकरी

Rajasthan Police Vacancy 2023, Rajasthan Police Requirement 2023, Rajasthan Police Bharti 2023- राजस्थान पुलिस भर्ती 2023|

Rajasthan Police Vacancy 2023, Rajasthan Police Requirement 2023, Rajasthan Police Bharti 2023- राजस्थान पुलिस भर्ती 2023|

Rajasthan Police Constable Vacancy Bharti 2023: राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3578 पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।  कक्षा सवीं एवं कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण युवाओ के लिए पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है।

1.आवेदन शुरू- 07/08/2023
2.आवेदन की अंतिम तिथि-27/08/2023
3.आवेदन शुल्क-राजस्थान पुलिस भर्ती 2023
  • UR/EWS/OBC-₹600
  • SC/ST-₹400
4.आयु सीमा- Rajasthan Police Vacancy 2023|
सभी पदों के लिए
  • पुरुष-01/01/2006 से 02/01/2000 तक
  • महिला-01/01/2006 से 02/01/1995 तक
ड्राइवर पदों के लिए अधिक आयु 
  • पुरुष 02/01/1997, महिला 02/01/1995

5.योग्यता-Rajasthan Police Retirement 2023|
जिला पुलिस / इन्टेलीजेन्स-मान्यता प्राप्त स्कूल / शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचार-मान्यता प्राप्त स्कूल/ शिक्षा बोर्ड से भौतिकी विज्ञान और गणित / कम्प्यूटर के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सैकेण्डरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तभी आवेदन कर सकते हैं 

6.राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 शारीरिक योग्यता
ऊंचाई पुरुष: 168 सीएमएस और महिला: 152 सीएमएस
सीना (छाती)-पुरुष छाती: 81-86 सीएमएस
दौड़: पुरुष: 25 मिनट में 5 किमी,महिला: 35 मिनट में 5 किमी.




How to apply Rajasthan Police Vacancy Bharti 2023?
  • 01.सबसे पहले https://www.newsjobmp.com वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Police Bharti 2023 की लिंक को ओपन करें एवं आवश्यक योग्यता आदि का अवलोकन करें।
  • 02.उसके बाद Rajasthan Police Vacancy 2023 आवेदन की लिंक पर क्लिक करें।
  • 03. राजस्थान पुलिस भर्ती वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा अपनी जानकारी भरकर राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 का रजिस्ट्रेशन करे।
  • 04.राजस्थान पुलिस भर्ती रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पास रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें|
  • 5. प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद 
  • 5.1-Registration Details 5.2-Application Form,5.3-Choose Preferences,5.4-Print Application प्रक्रिया को पूर्ण करें|


How to apply Rajasthan Police Requirement 2023? राजस्थान पुलिस भर्ती का आवेदन कैसे करें?
01.सबसे पहले https://www.newsjobmp.com वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Police Requirement 2023 की लिंक को ओपन करें एवं आवश्यक योग्यता आदि का अवलोकन करें।
02.उसके बाद Rajasthan Police Job 2023 आवेदन की लिंक पर क्लिक करें।
03. राजस्थान पुलिस भर्ती वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा अपनी जानकारी भरकर राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 का रजिस्ट्रेशन करे।
04.राजस्थान पुलिस भर्ती रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पास रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें|
5. प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद 
5.1-Registration Details 5.2-Application Form,5.3-Choose Preferences,5.4-Print Application प्रक्रिया को पूर्ण करें|

राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश-Rajasthan Government Vacancy 2023
यह आवेदन पत्र Online राजकॉम इन्फो सर्विसेज लि. ( RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र CSC (Common Service Centre) एवं विभाग की वेबसाईट पर विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पश्चात् दिनांक 07.08.2023 से 27.08.2023 तक भरे जा सकते हैं।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि के पश्चात दिनांक 28.08.2023 से 30.08.2023 तक आवेदन पत्र में संशोधन / त्रुटि सुधार हेतु वेबसाईट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इससे पूर्व या पश्चात आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु प्रार्थना स्वीकार नहीं की जावेगी। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु निर्धारित शुल्क 300 /- रूपये ऑनलाईन जमा कराना होगा। आवेदित जिला / यूनिट एवं पद में ही संशोधन / त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त ऑनलाईन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नही किया जायेगा तथा ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी स्वयं का होगा। आवेदन पत्र में संशोधन / त्रुटि सुधार का एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा।

आवेदक द्वारा केवल एक ही जिला / यूनिट के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

भर्ती हेतु रिक्त पदों की गणना, योग्यता एवं पात्रता, भर्ती प्रक्रिया इत्यादि का विस्तृत विवरण पुलिस मुख्यालय के स्थाई आदेश संख्या-04 / 2023 में वर्णित है। किसी भी विवाद की स्थिति में उक्त स्थाई आदेश में वर्णित प्रावधानों को ही अन्तिम माना जायेगा।

1. आवेदन प्रक्रिया :- राजस्थान पुलिस भर्ती 2023
  • ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाईन पोर्टल https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply online link को click कर अथवा एस.एस.ओ. पोर्टल http://sso. rajasthan.gov.in से Login करने के उपरान्त Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Stack 2 का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एक बारीय पंजीयन शुल्क जमा नही किया गया तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब पर अपनी Category व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके शुल्क का भुगतान करना होगा ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई Category की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही ऑप्शन भरने हेतु मिलेंगे। अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी sso के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। इस हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अपना CET (सीनियर सैकण्डरी लेवल) का ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक (Application No) दर्ज करना होगा। अभ्यर्थी CET (सीनियर सैकण्डरी लेवल) का ऑनलाईन आवेदन पत्र अपनी sso ID (जिससे अभ्यर्थी ने सीईटी का आवेदन भरा) Login करके Recruitment portal के My Recruitment ऑप्शन पर Click कर प्राप्त कर सकता है। CET ( सीनियर सैकण्डरी लेवल) परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र कमांक व sso ID को सिस्टम द्वारा CET (सीनियर सैकण्डरी लेवल) के डाटा से Verify किया जायेगा। Verify हो जाने की स्थिति में आवेदन पत्र खुलेगा। आवेदन पत्र में उसके द्वारा OTR में दर्ज की गई सूचनाऐं प्रदर्शित रहेंगी एवं उसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अन्य सभी सूचनाऐं अभ्यर्थी को सावधानी पूर्वक भरनी होगी। आवेदन पत्र को Final submit करते ही अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन कमांक जनरेट हो जायेगा। अभ्यर्थी को इस ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिन्ट अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए। अभ्यर्थी एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करें।
  • राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 अभ्यर्थी एकबारीय पंजीयन शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें । ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transcation के लम्बित रहने का सत्यापन समय रहते हो सके अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।
  • IV. आवेदक अपने स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. दर्ज करें तथा इसे नहीं बदलें । महत्वपूर्ण सूचनाएँ आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. पर ही भेजी जाती है।
  • V. राजस्थान पुलिस भर्ती आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (Application ID) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन का submit होना नहीं माना जायेगा ।
  • VI. अभ्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक राजस्थान पुलिस भर्ती 2053 ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा, किसी भी परिस्थिति में ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
  • वेतनमान और पेंशन नियुक्ति के उपरान्त दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में राजस्थान पुलिस भर्ती 14600 /- रूपये मासिक नियत पारिश्रमिक (fixed remuneration) देय होगा। तत्पश्चात् सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल-5 (Pay matrix Level-5) वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।