मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023, MP Guest Teacher Bharti 2023

MP Atithi Shikshak Bharti 2023|MP Guest Teacher Bharti 2023|MP Guest Teacher Vacancy 2023| MP Guest Teacher Requirement 2023|अतिथि शिक्षक भर्ती 2023|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023

MP Atithi Shikshak Bharti 2023|MP Guest Teacher Bharti 2023|MP Guest Teacher Vacancy 2023| MP Guest Teacher Requirement 2023|अतिथि शिक्षक भर्ती 2023|मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023, MP Guest Teacher Bharti 2023- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया 2023

अतिथि शिक्षक भर्ती 2023-आमंत्रित करने हेतु समय सारणी- How to apply for MP Guest Teacher Bharti 2023?

1.रिक्तियों का अपडेशन-05.07.2023 से प्रारंभ

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है।

2.SMC / SMDC की बैठक (पद रिक्त होने की स्थिति में ही )-10.07.2023

www.newsjobmp.com

3.निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना-12.07.2023

www.newsjobmp.com

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है।

4.अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन-10.07.2023 से

www.newsjobmp.com

5.विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो)-12-14 जुलाई 2023 तक

www.newsjobmpcom

6.एस.एम.डी.सी. की बैठक-15.07.2023


7.अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में उपस्थिति-17.07.2023 से प्रारंभ


8.Download Notification Click Here अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें


मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया देखें Click Here 


मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 महत्वपूर्ण लिंक,










सूचना- अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 से संबंधित पदों की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारियां 10 जुलाई  2023 को उपलब्ध होगी|

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद या जानकारी के लिए  +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 


2.विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों भर्ती 2023 का आमंत्रण- How to apply for MP Atithi Shikshak Bharti 2023?

A.विद्यालय जिनमें रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2018 को दिये गये निर्णय की निम्नानुसार कण्डिका 27 (iii) का पालन किया जाए-

“The vacancies, if any, the Guest Teachers engaged in pursuance to the Circular dated 07.07.2018, shall be filled up on the basis of merit list school-wise already prepared."

B.कण्डिका- 2.1 में उल्लेखित निर्णय के परिपालन में विद्यालय MP Guest Teacher Bharti 2023 में उपलब्ध पैनल से गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जाये। संबंधित से असहमति की स्थिति में लिखित में असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संधारित करें तथा पैनल से अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जाये। इस बात को ध्यान में रखे कि अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।


2. विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण- विद्यालय में किसी विषय का पैनल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों में यह उल्लेखित होगा, कि इस पद / विषय की रिक्ति का पैनल विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। आवेदक इन विद्यालयों में आवेदन प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय प्राप्त आवेदनों के स्कोर कार्ड के आधार पर पदवार- विषयवार पैनल तैयार कर संदर्भित निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करेंगे।


3.अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 सामान्य निर्देश-How to apply for MP Guest Teacher Vacancy 2023?

1.MP CM Rise School Bharti 2023-सी. एम. राईज सक विद्यालयों में विषय शिक्षकों के रिक्त पद हेतु उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाए।

2.विद्यालयों में प्रयोगशाला, खेलकूद तथा अन्य सह-अकादमिक पदों के लिए भी उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को नियमानुसार आमंत्रित किया जाए ।

3.अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आवेदक की अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पैनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है। संस्था प्रमुख अतिथि शिक्षक भर्ती पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित करें।

4.अतिथि शिक्षकों से संबंधित समस्त समस्याओं का निराकरण संस्था प्रमुख एवं संकुल प्राचार्य द्वारा किया जाए। निराकरण न होने की स्थिति में प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जाए।

5.संकुल प्राचार्य से प्राप्त शिकायतों को जिला शिक्षा अधिकारी जिले में चिन्हित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल गठित कर निराकरण करें।


4.राज्य शासन के संदर्भित आदेश के अनुसार प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में रिक्त पदों के विरूद्ध SMC / SMDC द्वारा तैयार पैनल से अतिथि शिक्षक के आमंत्रण की प्रक्रिया की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करें:-How to apply for MP Guest Teacher Requirement 2023?

रिक्तियों का अपडेशन - अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से हो सकती है :- 

1 नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति के कारण।

2.नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण।

3.शैक्षणिक सत्र 2023-24 से विद्यालयों की अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 के लिए रिक्ति को संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में दर्ज किया जाए।

4.जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य द्वारा भेजी गई रिक्तियों की रिक्वेस्ट का परीक्षण कर 3 दिवस में ऑनलाईन अनुमोदन / केंसिल करें।

5.जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन उपरांत रिक्तियां अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित होंगी। 

6.नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति दर्ज करने हेतु प्रक्रिया एजूकेशन पोर्टल - के अनुसार रिक्ति (स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत नियमित शिक्षक की संख्या को घटाने पर) की सीमा के अंदर अतिथि शिक्षक की रिक्ति दर्ज की जा सकेगी।

7.नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण निर्धारित अवधि के लिए रिक्ति दर्ज करने की प्रक्रिया (Short-Term Atithi Shikshak Vacancy 2023) नियमित शिक्षक के - अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक के अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक के लिये रिक्ति प्रदर्शित करने हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इस हेतु नियमित शिक्षक की यूनिक आई.डी. दर्ज कर प्रशिक्षण / अवकाश अवधि के आरंभ एवं वापिस आने की तिथि सावधानीपूर्वक बिना किसी त्रुटि के अंकित करना ।

8.अपडेशन में दर्ज की जा रही रिक्तियों के विरूद्ध यह भी अंकित किया जाए कि रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल विद्यालय में उपलब्ध है अथवा नहीं।

9.संदर्भित पत्र क्र -3 की कण्डिका 3.1.2 के अनुसार गत वर्ष 30% से कम परिणाम वाले आवेदक को अतिथि शिक्षक हेतु आमंत्रित नहीं किया जाए।

10.रिक्तियों को दर्ज / अनुमोदित करते समय अध्यापन व्यवस्था से संबंधित संचालनालय के निर्देश क्रमांक / 22 दिनांक 04.01.2022 को ध्यान में रखा जाए।

11.संस्था प्रमुख आमंत्रित अतिथि शिक्षकों को एस.एम.डी.सी. के अनुमोदित प्रस्ताव को संकुल प्राचार्य को प्रेषित करेंगे।

12.शैक्षणिक सत्र 2023-24 से पोर्टल में केवल वर्तमान माह हेतु मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 आमंत्रण की तिथियां प्रदर्शित होंगी। अतः संकुल कार्यालय संस्था प्रमुख से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर उसी माह में ऑनलाईन दर्ज करें।

13.संकुल प्राचार्य ऑनलाइन आमंत्रित किये गये आवेदक को तत्काल Invitation Certificate (आमंत्रण पत्र ) प्रदान करेंगे। आवेदक की विद्यालय में उपस्थिति इसी आमंत्रण पत्र के आधार पर मान्य की जाएगी। किसी भी स्थिति में ऑफलाईन रूप से अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आमंत्रित नहीं किया जाये। अतिथि शिक्षक को ऑफलाईन आमंत्रित करना नियम विरूद्ध है, जिसकी जिम्मेदारी संस्था प्रमुख एवं संकुल प्राचार्य की होगी।

14.संस्था प्रमुख अतिथि शिक्षकों की मासिक उपस्थिति प्रत्येक माह की 02 तारीख तक संकुल प्राचार्य को आवश्यक रूप से प्रेषित करेंगे। संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में मानदेय देयकों को 3 दिवस में जनरेट कर प्रतिमाह 07 तारीख तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) को आहरण हेतु भेजें।

15.जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिमाह अन्तिम दिवस में अतिथि शिक्षक पोर्टल पर विकासखण्डवार बजट की जानकारी दर्ज करें। दर्ज जानकारी के आधार पर ही बजट जारी करने की कार्यवाही की जायेगी। 

16.अतिथि शिक्षकों को मानदेय का भुगतान प्रतिमाह आवश्यक रूप से किया जाए।

17.विद्यालय में नियमित शिक्षकों की उपस्थिति उपरांत संकुल प्राचार्य तत्काल अतिथि शिक्षकों के मानदेय जनरेट कर कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जाए|


Question- How to apply for MP Guest Teacher Bharti 2023?

Answer- To apply online for MP Seekho Kamao Yojana 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
प्रश्न-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 का आवेदन कैसे करें?
उत्तर- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://www.newsjobmp.com पर आवेदन के लिंक की गई|
प्रश्न-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती फॉर्म कब से भरे जायेंगे?
उत्तर- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती आवेदन 12 जुलाई 2023 से भरें जाएंगे|
प्रश्न-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर- मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2023 आवेदन अंतिम तिथि 14जुलाई 2023 हैं|

प्रश्न-अतिथि शिक्षक की सैलरी कितनी है?
उत्तर-मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक वेतन -वर्ग -1 को 9000, वर्ग-2 को 7000 और वर्ग-3 को 5000 रुपए दिए जाएंगे।

Question- How to apply for MP Atithi Shikshak Bharti 2023?
Answer- To apply online for MP Atithi Shikshak Bharti 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
Question- How to apply for MP Atithi Shikshak Vacancy 2023?
Answer- To apply online for MP Atithi Shikshak Vacancy 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
Question- How to apply for MP Guest Teacher 2023?
Answer- To apply online for MP Guest Teacher Bharti 2023, https://www.newsjobmp.com was linked to the application.
Question- When will the MP Guest Teacher Bharti Form be filled?
Answer- MP Guest Teacher Bharti applications will be filled from 12 July 2023.
Question- What is the last date for mp Guest Teacher Bharti 2023?
Answer – MP Guest Teacher Bharti 2023 application last date is 14 July 2023.


Question- What is the salary of MP Guest Teacher?
Answer – MP Guest Teacher Salary 2023– Varg-1 will be given 9000, Varg-2 will be given 7000 and Varg-3 will be given Rs.5000.

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)