मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स एवं नर्सिंग सिस्टर भर्ती 2023, MP Nursing Officer Bharti And MP Nursing Sister Requirement 2023

MP Nursing Sister Vacancy Bharti 2023|MP Nursing Officer Vacancy Bharti 2023|MP Medical College Bharti 2023|मध्यप्रदेश नर्सिंग सिस्टर/नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023|newsjobmp


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर, संबद्ध जयारोग्य चिकित्सालय समूह, बर्न यूनिट एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर में नर्सिंग संवर्ग के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय / स्वाशासी मान्यता प्राप्त नर्सिंग महाविद्यालय / स्कूल से बी. एस. सी. नर्सिग / जी.एन.एम. उत्तीर्ण उम्मीदवारों से संस्था स्तर पर निर्धारित शर्तो के अधीन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है|



1.आवेदन की अंतिम तिथि-05.5.2023

2.आयु सीमा
18 वर्ष से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं को 5 वर्ष की छूट)

3.आवेदन शुल्क
•  सामान्य वर्ग-₹500
• आरक्षित वर्ग- EWS,OBC, SC/ST-₹250

4.योग्यता-www.newsjobmp.com
•नर्सिंग सिस्टर-
एम.एस.सी. नर्सिंग अथवा बी. एस. सी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक नर्सिंग अथवा नर्सिंग नर्सिंग प्रशासन में प्रमाणपत्रोत्तर उत्तीर्ण साथ हो
(क) स्टॉफ परिचारिका या समकक्ष पद पर 5 बर्ष की सेवा का अनुभव
(ख) म.प्र. नर्सिंग काउसिंल में पंजीकृत परिचारिका

•स्टॉफ नर्स
1) अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों 10+2 प्रणाली में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
2) बी. एस. सी. (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित ।
3) मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल का जीवित पंजीयन ।


5.पदों का विवरण


आवेदन संलग्न निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजो के साथ अधिष्ठाता कार्यालय गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर में व्यक्तिगत / पोस्ट द्वारा निर्धारित अवधि में जमा कराने होगे ।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

आवेदन करने की प्रक्रिया :-

समस्त प्रपत्रानुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्वाप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न कर आवेदन पत्र की अंतिम तिथि तक संस्था स्तर पर करना होगा। आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रतियाँ उम्मीदवार द्वारा संलग्न किया जाना अनिवार्य है । :-

(a) जन्मतिथि के लिये हाई स्कूल परीक्षा की मार्कशीट / जन्म प्रमाण-पत्र / सर्टिफिकेट |

(b) आवेदित पद हेतु निर्धारित अर्हता के संबंध में संबंधित डिग्री / डिप्लोमा / अन्तिम वर्ष की अंकसूची |

(c) मध्यप्रदेश नर्सिंग कौसिंल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।

(d) फोटो पहचान प्रमाण पत्र ।

(e) उम्मीदवार का नवीन फोटो (जिस पर नाम एवं दिनांक अंकित हो ) एवं हस्ताक्षर ।

1) 12वी कक्षा की अंकसूची । (जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिकी विज्ञान )

8) आरक्षित श्रेणी के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर प्रमाण पत्रा

(h) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ।


ओवदन शुल्क:- अनारक्षित श्रेणी हेतु 500 /- (पाँच सौ रूपये) एवं आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर) एवं निःशक्तजन उम्मीदवारों के लिए 250 / - ( दो सौ पचास रूपये) निर्धारित किये जाते है। आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन शुल्क के लिये ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में State Bank Collect पर जाना होगा, उसके उपरांत स्टेट में मध्यप्रदेश चुनना है, उसके उपरांत ऐजुकेशन चुनना होगा, उसके उपरांत गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय चुनना होगा, जिस पर एप्लीकेशन फीस केटेगरी पर आपको अपना नाम इत्यादि जानकारी भरकर भुगतान मोड पर जाना होगा, तत्पश्चात् एक आपके द्वारा जमा की राशि की रसीद जनरेट होगी जिसके कॉपी आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना होगा। Payment Process >Google > State Bank Collect > Check Point Click Proceed State of Corporate / Institution > Madhyapradesh>Type of Gwalior>submit>select Payment category>Application Fees submit करे। भुगतान करने के उपरांत प्राप्त रसीद को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे यदि रसीद प्राप्त नहीं होती है तो आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा ।

भर्ती चयन प्रक्रिया 
MP Nursing Sister Vacancy Bharti 2023|MP Nursing Officer Vacancy Bharti 2023|MP Medical College Bharti 2023|मध्यप्रदेश नर्सिंग सिस्टर/नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023|newsjobmp




अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB  लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)