MP Board Supplementary Time Table 2023, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023

MP Board Supplementary Time Table 2023|MP Board 10th Supplementary Time Table 2023|MP Board 12th Supplementary Time Table 2023|MP Board Supplementary Online Form 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023

www.newsjobmp.com- एमपी बोर्ड 2023 की हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा, एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर ) परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 31 मई 2023 से हायरसेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व एवं हायरसेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हाईस्कूल परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे।

मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम की घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत् यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसे छात्र दिनांक 31 मई 2023 से 15 जून 2023 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 16.07.2023 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।

MP Board Supplementary Time Table 2023|MP Board 10th Supplementary Time Table 2023|MP Board 12th Supplementary Time Table 2023|MP Board Supplementary Online Form 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023
MP Board Supplementary Time Table 2003



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने हेतु निम्न प्रक्रिया निर्धारित की गई है:- MP Board Supplementry Form 2023| MP Board 10th Supplementry Form 2023|MP Board 12th Supplementry Form 2023|



1.पूरक पात्र छात्र स्वयं एम पी ऑनलाईन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, अनुक्रमांक (रोल नंबर) की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगें। जो छात्र स्वयं कियोस्क में जाकर पूरक परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करना चाहते वह अपनी शिक्षण संस्था में नियमित छात्र जिसमें वह अध्ययनरत् थे तथा स्वाध्यायी छात्र मुख्य परीक्षा हेतु उनके आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु प्राचार्य (संस्था प्रमुख) को अपने नाम, अनुक्रमांक तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते है। संस्था प्रमुख इस प्रकार से आवेदन करने वाले छात्रों को उनके शुल्क जमा की रसीद देंगे तथा निर्धारित तिथि के पूर्व ऐसे समस्त छात्रों का निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं पोर्टल चार्ज ₹25/- एवं उनके पूरक से संबंधित जानकारी सहित कियोस्क में जाकर ऑनलाईन आवेदन भरेंगे। निर्धारित समय सीमा में उक्त कार्यवाही करने के लिये संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होगें ।

2.हायर सेकण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार दिनांक 17 जुलाई 2023 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा दिनांक 18 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 को प्रातः 09.00 से 12.00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।

3.हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें जो हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा 2023 में पूर्ण विषयों में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हों। परीक्षा दिनांक 18 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक प्रातः 09.00 से 12:00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। 

4.हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के ऐसे विषयों में जिनमें प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं, उस भाग में ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार से यदि कोई छात्र केवल सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।

5.एमपी बोर्ड पूरक 2023 उत्तीर्ण छात्रों एवं माईग्रेशन (हायरसेकेण्डरी) का प्रेषण समन्वयक संस्था के माध्यम से छात्रों की संबंधित शाला में किया जावेगा। पूरक पात्र छात्रों की अंकसूचीयाँ पूरक परीक्षा के परिणाम आने के पश्चात् ही जारी की जायेगी।

6.वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा में किसी छात्र को बिना ऑनलाइन आवेदन भरे परीक्षा मे सम्मिलित नही कराया जावेगा । यदि कोई छात्र बिना परीक्षा आवेदन भरे परीक्षा में सम्मिलित होता है, तो उसकी परीक्षा निरस्त की जावेगी।

7.पूरक पात्र छात्रों को आवेदन पत्र भरने हेतु शुल्क का विवरण निम्नानुसार है :- MP Board Supplementary Exam Fees 2023|

MP Board Supplementary Time Table 2023|MP Board 10th Supplementary Time Table 2023|MP Board 12th Supplementary Time Table 2023|MP Board Supplementary Online Form 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें) 

How to download MP Board 10th Supplementary Time Table 2023?
1.Step 1: Visit Click Here To Download MP Board Supplementary Time Table.
2.Step 2: On the homepage, click on the link for MP Board 10th Exam Time Table 2023.
3.Step 3: Enter the required details.
4.Step 4: MP Board 10th Supplementary Time Table 2023 will be displayed on the screen.


How to download MP Board 12th Supplementary Time Table 2023?
1.Step 1: Visit Click Here To Download MP Board Supplementary Time Table.
2.Step 2: On the homepage, click on the link for MP Board 10th Exam Time Table 2023.
3.Step 3: Enter the required details.
4.Step 4: MP Board 12th Supplementary Time Table 2023 will be displayed on the screen.


MP Board Supplementary Time Table 2023|MP Board 10th Supplementary Time Table 2023|MP Board 12th Supplementary Time Table 2023|MP Board Supplementary Online Form 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023|एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल 2023,
एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने हेतु निम्न प्रक्रिया निर्धारित की गई है:- MP Board Supplementry Form 2023| MP Board 10th Supplementry Form 2023|MP Board 12th Supplementry Form 2023|