MP Board Exam New Update| एमपी बोर्ड पेपर लीक करने पर दस साल की जेल व दस लाख रुपए अर्थदंड

MP Board Exam New Update| MP Board Exam Paper Leak New Rules|एमपी बोर्ड परीक्षा नियमों में संशोधन|एमपी बोर्ड पेपर लीक करने पर दस साल की जेल व दस लाख रुपए अर्थदंड|newsjobmp

MP Board Exam New Update| MP Board Exam एमपी बोर्ड पेपर लीक करने पर दस साल की जेल व दस लाख रुपए अर्थदंड|

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं- बारहवीं परीक्षा के पेपर आउट करने वालों पर एनएसए लगाया जाएगा। दस साल की जेल व दस लाख रुपए अर्थदंड भी लगेगा। साथ ही पेपर आउट करने वाले शिक्षकों की समय सीमा में बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।यह निर्णय निर्णय माशिमं की कार्यकापालिका समिति की बैठक में लिया गया है। दरअसल माशिमं की दसवीं- बारहवीं परीक्षा के प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता भंग करने पर मप्र मान्यता परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 14 के प्रावधान के अनुसार तीन साल की सजा का प्रावधान है। इसमें भी दोषी बच निकलते है। अब मंडल विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त हो गया है।newsjobmp
बैठक में निर्णय लिया गया कि मप्र परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 14 के प्रावधान में प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता भंग करने वालों को तीन साल की सजा का प्रावधान है।इसके स्थान पर परीक्षा के प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता भंग करने वालों के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्यवाही की जाए। साथ ही दस साल की सजा व दस लाख रुपए का अर्थदंड लगाया जाए। पेपर आउट करने वाले शिक्षकों की समय-सीमा में बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाए। माशिमं की कार्यपालिका का यह प्रस्ताव जल्द ही शासन के पास भेजा जाएगा। शासन की मंजूरी मिलते ही परीक्षा अधिनियम में संशोधन की कार्यवाही कर इसे वर्ष 2024-25 परीक्षा से लागू कर दिया जाएगा।

थानों की जगह बैंकों में रखे जाएंगे प्रश्न-पत्र/ MP Board Exam Question Papers Will Be Kept In Banks Instead Of Police Stations.newsjobmp
माशिमं के दसवीं-बारहवीं के पेपर अब थानों की जगह बैंको में रखे जाएंगे। कार्यपालिका समिति की बैठक में निर्णय लिया कि सीबीएसई के पेपर बैंको में रखे जाते है। यह बेहद गोपनीय होते है। इसी तर्ज पर माशिमं के पेपर थानों की बजाय परीक्षा केंद्रों के नजदीकी बैंको में रखे जाएंगे। इस संबंध में मंडल द्वारा जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।  

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)