मध्यप्रदेश की स्कूलों में शीतलहर के कारण एमपी बोर्ड की परीक्षाओं का संशोधित टाइम टेबल जारी, MP School Exam Time Table Change

MP School Exam Time Table Change, MP Board, MP Borad Exam New Time Table 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा की संशोधित समय-सारणी जारी-
www.newsjobmp.com-शीतलहर के चलते एवं अनेक जिलो से प्राप्त आवेदन को दृष्टिगत रखते हुए हाईस्कूल / उच्चतर माध्यमिक अर्धवार्षिक परीक्षा के समय में निम्नानुसार परिवर्तन किये जाते हैं-
उच्चतर माध्यमिक कक्षाएँ-प्रातः काल 9 से 12 बजे
हाईस्कूल कक्षाएँ-दोपहर 1:00 से अपरान्ह 4:00 बजे 

जिन विद्यालयों में राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं, ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित होंगी। ऐसे विद्यालयों दोनों परीक्षाओं के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था की जाबाबदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें  (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) 


MP School Exam Time Table Change, MP Board, MP Borad Exam New Time Table