MP School Exam Time Table Change, MP Board, MP Borad Exam New Time Table
शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा की संशोधित समय-सारणी जारी-
www.newsjobmp.com-शीतलहर के चलते एवं अनेक जिलो से प्राप्त आवेदन को दृष्टिगत रखते हुए हाईस्कूल / उच्चतर माध्यमिक अर्धवार्षिक परीक्षा के समय में निम्नानुसार परिवर्तन किये जाते हैं-
उच्चतर माध्यमिक कक्षाएँ-प्रातः काल 9 से 12 बजे
हाईस्कूल कक्षाएँ-दोपहर 1:00 से अपरान्ह 4:00 बजे
जिन विद्यालयों में राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं, ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित होंगी। ऐसे विद्यालयों दोनों परीक्षाओं के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था की जाबाबदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)