MPPSC मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यूनतम उत्तीर्णांक अंकों में छूट प्रदान करने संबंधी आदेश जारी किया
www.newsjobmp.com--आर्थिंक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्यू.एस.) के उम्मीदवारों को न्यूनतम उत्तीर्णांक अंकों में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान करने विषयक-
1.मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल के परिपत्र कमांक सी-3-8/2016/1/3, दिनांक 22 सितम्बर, 2022 के संदर्भ में आयोग द्वारा सीधे साक्षात्कार के माध्यम से विज्ञापित पदों की पूर्ति संबंधी चयन प्रक्रिया में मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कीमीलेयर) तथा दिव्यांगजन आवेदकों के समान ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के उम्मीदवारों को भी न्यूनतम उत्तीर्णांक अंकों में 10 प्रतिशत की छूट का लाभ देते हुए न्यूनतम उत्तीर्णांक 31 प्रतिशत निर्धारित किया जाता हैं
2.यह प्रावधान आगामी समस्त चयन परिणामों में (केवल सीधे साक्षात्कार के माध्यम से की जाने वाली चयन प्रक्रिया में ) किया जाएगा ।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)