मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन सूची जारी|MP Teacher Bharti Varg 3 Merit List, MP Shikshak Bharti Varg 3 Merit List
श्रेणीवार चयन सूची PDF
MP Teacher Bharti Varg 3 Merit List
श्रेणीवार अतिथि शिक्षक सूची PDF
MP Teacher Bharti Varg 3 Merit List
6 जनवरी 2023 तक दस्तावेज अपलोड करें।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)
प्राथमिक शिक्षक हेतु दस्तावेज अपलोड के संबंध में सूचना
1.प्राथमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 19.10.2022 के अनुक्रम में दस्तावेज अपलोड करने हेतु प्रावधिक चयन सूची (fresh vacancy) प्रावधिक चयन सूची (बेकलॉग), प्रावधिक प्रतीक्षा सूची जारी की जा रही हैं।www.newsjobmp.com
2. सूची में अंकित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 29 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक दस्तावेज अपलोड करें। समयावधि में दस्तावेज अपलोड न करने पर संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता अमान्य की जाएगी।
3. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी।
4. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन दिव्यांग श्रेणी में हुआ है, उन्हें 40 प्रतिशत अथवा अधिक स्थायी दिव्यांगता का सक्षम अधिकारी / मेडिकल बोर्ड का नवीनतम एवं वैध दिव्यांगता प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
5. प्राथमिक शिक्षक नियोजन के संदर्भ में की जा रही नियुक्ति की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगी।
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन सूची जारी, MP Teacher Bharti Varg 3 Merit List, MP Teacher Bharti Varg 3 Cut Off List,MP Shikshak Bharti Varg 3 Merit List, MP Shikshak Bharti Varg 3 waiting list, MP Teacher Bharti Varg 3 Merit List Download,